मोदीजी के जन्मदिवस पर भाजपा महिला मोर्चा ने गर्भवती महिलाओं को बांटी बिटामिन की गोलियां , बच्चों को बांटे चाकलेट
( चांपा संवाद यात्रा ) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी जी के जन्मदिवस पर भाजपा महिला मोर्चा नगर मंडल ने आंगनबाड़ी केंद्र मे एक लघु कार्यक्रम आयोजित करते हुए गर्भवती महिलाओं को कैल्शियम और अन्य मल्टी बिटामिन की गोलियों के साथ फल बांटी साथ ही बच्चों को चाकलेट भी बांटा गया ।
इसके पूर्व बरपाली यादव मोहल्ला स्थित तालाब तट पर ग्राम देवता के रुप मे प्रतिष्ठापित ठाकुर देव की पूजा-अर्चना करते हुए महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी जी के दीर्घायु होने की कामना की।
भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष श्रीमति जया मोंटू गोपाल ने मोदी जी को जन्मदिवस की बधाई देते हुए कहा कि मोदीजी के नेतृत्व मे देश निरंतर आगे बढ़ रहा है ।
महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष श्रीमती कविता थवाईत ने कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि हमें मोदीजी जैसे नेता मिले , जिनके संकल्प शक्ति और दृढ़ विश्वास के सहारे देश मजबूत हो रहा है ।
महिला मोर्चा की महामंत्री श्रीमतीअन्नपूर्णा सोनी ने कहा कि कोरोना जैसे संकट के समय मोदीजी ने पूरे देश को एक सुत्र मे बांधते हुए लोगों की सुरक्षा के लिए जो कदम उठाए वह दुनिया मे एक मिशाल बना ।
पार्षद आराधना गणेश श्रीवास ने कहा कि मोदीजी विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं उनके नेतृत्व मे देश का सम्मान पुरे विश्व मे बढ़ा है ।
महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष मीरा मिहिर पत्की ने कहा मोदीजी एक कर्मयोगी पुरुष हैं । सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का नारा देकर देश के लोगों मे आत्मविश्वास जगाया है ।
महिला मोर्चा की कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती मधु ने कहा मोदीजी के नेतृत्व मे देश की सीमा सुरक्षित हुआ है।








टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें