बॉडीबिल्डिंग में मुकेश ने मारी बाजी दूसरे स्थान पर रहे युगल किशोर
(चांपा संवाद यात्रा ) राजा पारा स्थित फिटनेश क्लब जिम में 26 सितंबर रविवार की शाम को जिम के बॉडीबिल्डरों द्वारा शानदार बॉडीबिल्डिंग का प्रदर्शन किया गया जिसमें भाल चंद्र देवांगन, युगल किशोर यादव, मुकेश चौहान और हरीश कसेर के बॉडीबिल्डिंग के प्रदर्शन ने सबका मन मोह लिया, इसके साथ ही जिम में सीनियर सिटीजन ग्रुप का भी सिर्फ शर्ट उतारकर अपर बॉडी का प्रदर्शन किया गया जिसमें शरद थापा, कौशल धीवर, सुनील यादव, भुनेश्वर, भागराज और रिंकू सोनी ने अपने बॉडी का प्रदर्शन किया, सभी बॉडीबिल्डरों को मैडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, मि. फिटनेश क्लब का टाइटल मुकेश चौहान ने अपने शानदार बॉडी का प्रदर्शन करते हुए प्राप्त किया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज महल के बड़े कुँवर श्री भिवेंद्र बहादुर सिंह जी ने अपने संबोधन में सभी बॉडीबिल्डरों का हौसला अफजाई किया, विशिष्ट अतिथि के रूप में छोटे कुँवर श्री राजा बाबा, श्री राजू वर्मा, श्री प्रदीप नामदेव, श्री ठाकुर सर, श्री रितेश विश्वकर्मा, श्री सुशील देवांगन, श्री शरद थापा, श्री जितेंद्र नायडू, मो. कलीम बख़्शी के अलावा जिम के सभी सदस्यों के साथ साथ दूसरे जिम के सदस्य एवं काफी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन करते हुए फिटनेश क्लब जिम के प्रशिक्षक मोहम्मद सलीम बख़्शी ने कहा कि यह प्रदर्शन प्रतियोगिता नही बल्कि आने वाले समय के लिए बाडीबिल्डरों को तैयार करना है, जिससे भविष्य में नए बॉडीबिल्डर भी इससे प्रोत्साहित हो सकें।








टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें