संकुल सेमरिया में कबाड़ से जुगाड कार्यशाला आयोजित संकुल भवन में शिक्षकों का हुआ सम्मान

 

संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/ छत्तीसगढ़/ अनंत थवाईत

बिर्रा- राज्य मिशन समग्र शिक्षा सहायक संचालक डाॅ एम सुधीश सर जी रायपुर के निर्देशानुसार जिला मिशन समग्र शिक्षा जांजगीर-चांपा एपीसी एच आर जायसवाल बीआरसी एच के बेहार जी के मार्गदर्शन व कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए विकास खंड-बम्हनीडीह के अंतर्गत नवीन संकुल सेमरिया में "कबाड़ से जुगाड" की प्रर्दशनी-प्रतियोगिता आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि द्वय एपीसी एच आर जायसवाल, बीआरसी एच के बेहार जी शाला विकास समिति अध्यक्ष शा.हा.सेके. बेदराम कश्यप विशिष्ट अतिथि श्रीमती कृष्णा बाई कश्यप (सरपंच) शैलेश दुबे मंजूषा मिंज, उदिता सिंह ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की तैलीय चित्र पर माल्यार्पण श्रीफल पूजन अर्चन वंदन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत अभिनंदन तिलक लगाकर मेमोंटो पुष्प गुच्छ से की गई।

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एपीसी हरि जायसवाल बीआरसी एचके बेहार व बेदराम कश्यप जी ने कहा कि कबाड़ से जुगाड़ कार्यशाला नवीन संकुल सेमरिया में जो कि विकास खंड में प्रथम कार्यशाला की शुरुआत की गई। आगे उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों में जो कि ग्रामीण परिवेश में रहते हैं उनमें गणित विज्ञान पर्यावरण व अन्य विषय में रुचि उत्पन्न करने के लिए यह कार्यशाला बहुत सहायक सिद्ध होगी साथ ही बच्चों में वैज्ञानिक सोच की दिशा की ओर भी आगे बढ़ेगी।लर्निंग आउटकम के लिए जुगाड़ से बनाया गया प्रादर्स महत्वपूर्ण टी एल एम का कार्य करता है जो कि बच्चों की शिक्षा के लिए रुचिकर होता है।

कबाड़ में जुगाड की प्रर्दशनी-प्रतियोगिता में गणित, विज्ञान व पर्यावरण व अन्य विषयों पर कार्यक्रम में संकुल सेमरिया के प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा बनाए गए विभिन्न माॅडलो का प्रर्दशन किया गया। जिसमें नवीन प्राथमिक शाला सेमरिया से छात्र संजय कुमार द्वारा जोड़ने वाली मशीन, प्राथमिक शाला नकटीडीह से काव्या चंद्रा द्वारा आसान विधि से जोड़ना एवं घटाना, प्राथमिक शाला सेमरिया हिमांशु कुमार जांगड़े आरोही क्रम व अवरोही क्रम तथा अंग्रेजी के छोटे व बड़े अक्षर प्राथमिक शाला बंसुला सुहाना मसीह द्वारा एटीएम मशीन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेमरिया से तुलेश्वर व शारदा कश्यप द्वारा स्थेटी स्कोप-वायुमापी यंत्र पूर्व माध्यमिक शाला नकटीडीह से संजना सिंन रात्रे द्वारा एंगल क्लाक हाईस्कूल से भगवती साहू द्वारा इंस्पायर्ड अवार्ड व हायर सेकेंडरी से प्राची द्वारा इको फ्रेंडली बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा बनाई गई माॅडल का निर्माण काफी रोचक एवं सराहनीय रहा।सभी प्रतिभागियों को उनके हौसला बढ़ाने के लिए पुरूस्कृत भी किया गया।

    साथ ही अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के डीआरजी मंजूषा मिंज उदिता सिंह ने उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका माताओं व उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं को बताया कि हम अपने बच्चों को घरेलू सामग्रियों से गिनती कलर पहचानना बोलना लिखना सुनना आदि बता सकते हैं जिससे नन्हे बालक बालिकाओं के लिए आगे काफी सहूलियत होगी। विकास खंड प्रभारी स्वीकृति मंच उमेश दुबे(पीएलसी प्रभारी सेमरिया)ने अद्वितीय अभिनव विकास खंड में प्रथम पहल कार्यशाला बताया।

      इस कार्यक्रम में एपीसी एच आर जायसवाल, बीआरसी हिरेन्द्र बेहार, शाला विकास समिति अध्यक्ष बेदराम कश्यप संकुल प्रभारी प्राचार्य रमेश मेहरा, शैक्षिक समन्वयक विश्वनाथ कश्यप प्रधान पाठक सीताराम दुबे, दादूराम मांडलेकर,खेलावन दुबे एकादशियां मांझी, चंद्रजीत पीटर,भुवन लाल कश्यप दीपक जांगड़े, श्रीमती अनुराधा कश्यप, श्रीमती भगवती कश्यप, श्रीमती अनुपमा जांगड़े मनीषा मिंज आदि उपस्थित थे।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम