एकात्म मानववाद के प्रणेता थे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी : सुनयना गोपी बरेठ


(चांपा संवाद यात्रा ) भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्णय अनुसार इन दिनों भाजपा और मोर्चा प्रकोष्ठों द्वारा सेवा ही समर्पण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । इसी कड़ी मे  बूथ क्रमांक 46,47 के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती मनाई गई । इस अवसर पर पंडित जी के छायाचित्र की पूजा अर्चना की गई तथा सेवा ही समर्पण कार्यक्रम के तहत बूथ में निवासरत दिव्यांग परिवार के बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद चाम्पा के पूर्व अध्यक्ष भैया प्रदीप नामदेव जी,वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद श्रीमती सुनयना गोपी बरेठ,श्रीमती बबली पटेल,श्रीमती चमेली देवांगन,गोपीचंद बरेठ,बूथ क्रमांक 46 एवम 47 के अध्यक्ष कमल नयन सोनी जी व नंदलाल देवांगन जी के साथ श्री जीवन लाल देवांगन,विषेशर देवांगन,देव कुमार देवांगन,आधार देवांगन,सतीश देवांगन,मदन देवांगन,दीपक यादव विशाल सोनी,बब्बन देवांगन,सुधीर सोनी उपस्थित थे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भैया प्रदीप नामदेव जी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए उनके एकात्म मानववाद के संबंध में बतलाये वार्ड पार्षद श्रीमती सुनयना बरेठ ने पंडित जी को जनसंघ के संस्थापक थे जिनके जनहितकारी विचारों को अंतिम छोर के व्यक्तियों के पास तक  पहुचाँने का कार्य हमे करना चाहिए जिससे समाज और राष्ट्र समृद्ध हो सके कार्यक्रम का संचालन गोपी बरेठ ने किया। कार्यक्रम के पश्चात सभी बच्चों को बिस्कुट का वितरण किया गया।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम