सारागांव में महाविद्यालय प्रारंभ होने से क्षेत्र में उच्च शिक्षा के प्रति बढ़ेगा रुझान --- नागेन्द्र गुप्ता

 


 (चांपा संवाद यात्रा ) नगर पंचायत सारागांव में शासकीय महाविद्यालय प्रारंभ होने पर शासकीय एम एम आर स्नातकोत्तर महाविद्यालय चाम्पा के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नागेन्द्र गुप्ता ने प्रसन्नता जाहिर करते हुये इसे छत्तीसगढ़ सरकार की ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के विस्तार संबंधी दूरगामी सोच बताया साथ ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उनके प्रयासों से क्षेत्र में निरंतर विकास कार्यों को गति मिल रही है l  गौरतलब है इसी सत्र से नगर पंचायत सारागांव में महाविद्यालय प्रारंभ होकर रायगढ़ विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश हेतु आनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया गया है, वहाँ पर बीए तथा बीकाम में 90 सीट एवं बीएससी गणित तथा बायो प्रत्येक में 45 सीट उपलब्ध होगी , महाविद्यालय प्रारंभ होने से आसपास के ग्रामों के बारहवीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को लाभ होगा विशेषकर छात्रायें जो दूरस्थ महाविद्यालय जाकर अपना उच्च अध्ययन जारी नहीं कर पाती उन्हें  नजदीक में महाविद्यालय में अध्ययन की सुविधा उपलब्ध हुई है l साथ ही शहर के महाविद्यालय में ग्रामीण क्षेत्र से प्रवेश लेने वालों का दबाव कम होगा l



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम