जीवन और मृत्यु के युद्ध मे मृत्यु से युद्ध हार गए युद्धवीर : निधन की खबर से चांपा के भाजपा कार्यकर्ताओं मे शोक की लहर मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

 

                    स्मृति शेष युद्धवीर सिंह जूदेव

( चांपा संवाद यात्रा ) आज सुबह जैसे ही भाजपा के पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव युद्धवीर सिंह जूदेव के निधन का समाचार आया कार्यकर्ताओं मे शोक की लहर छा गई । फेसबुक और व्हाट्स ऐप मे  कार्यकर्ताओं ने स्व. युद्धवीर सिंह जूदेव को श्रद्धांजलि देना प्रारंभ किया यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा । 

भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक कार्तिकेश्वर स्वर्णकार ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि युद्धवीर सिंह भाजपा के एक निर्भीक निडर युवा नेता थे । उन्होंने अपनी कार्यशैली से अपने प्रशंसकों की एक अच्छी खासी टीम तैयार कर ली थी । 

व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संयोजक अनंत थवाईत ने स्व युद्धवीर सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सार्वजनिक जीवन मे अपनी हिम्मत न हारने वाले युद्धवीर सिंह जीवन और मौत के युद्ध मे मौत से हार गए । 

भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती संगीता पाण्डेय ने कहा कि अपने लोगों के बीच "बाबा" के नाम से जाने, जाने वाले युद्धवीर सिंह जूदेव के निधन का समाचार सुनकर हृदय व्यथित हो उठा । उनसे अनेकों बार मिलने का अवसर मिला वे बड़ी सरलता सहजता से मिला करते थे। 

पूर्व पार्षद कृष्णा देवांगन ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि युद्धवीर सिंह एक दबंग युवा नेता थे । उनका निधन भाजपा परिवार के लिए गहरा आघात है । 

भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष श्रीमति जया गोपाल पार्षद श्रीमती आराधना श्रीवास उपाध्यक्ष श्रीमती कविता थवाईत महामंत्री श्रीमतीअन्नपूर्णा सोनी श्रीमती पूनम राय ने भी जूदेव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया है ।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम