भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ द्वारा मंदिरों मे दिया जलाकर एवं महाआरती करते हुए कल मोदीजी का जन्मदिन मनाया जाएगा : कार्तिकेश्वर स्वर्णकार
(संवाद यात्रा चांपा ) भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश के सभी मंडलों मे कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा ।
उक्त जानकारी देते हुए व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक कार्तिकेश्वर स्वर्णकार ने बताया कि व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रदीप सिंह के निर्देशानुसार प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी , जिला पदाधिकारी ,मंडल पदाधिकारी तथा अपने अपने संभाग एवं जिला प्रभारियों द्वारा अपने टीम के साथ कल 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी के जन्मदिवस पर प्रभार क्षेत्र के मंदिरों मे जाकर कम से कम 21 दिये जलाकर महाआरती करेंगे तथा मोदीजी की दीर्घायु होने की मंगलकामना करेंगे ।
कार्तिकेश्वर स्वर्णकार ने प्रकोष्ठ के सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि मोदी जी के जन्मदिवस के कार्यक्रमों की विडियो तथा फोटो प्रदेश कार्यालय (व्यवसायी प्रकोष्ठ) मे भेजें यह विडियो और फोटो व्यवसायी प्रकोष्ठ के बेब साइट मे शामिल किया जाएगा ।








टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें