धर्मांतरण करवाने वालों के खिलाफ ठोस कार्यवाही हो : विधायक नारायण चंदेल
(चांपा - संवाद यात्रा ) छत्तीसगढ़ मे दिनों दिन धर्मांतरण की घटनाएं बढ़ रही है । भोले भाले लोगों को प्रलोभन के जाल मे फंसा कर धर्मांतरण करवाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार को चाहिए कि धर्मांतरण करवाने वालों पर कठोर कार्रवाई करें ।
उक्त बातें जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल ने संवाद यात्रा से चर्चा करते हुए कही । उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ मे धर्मांतरण की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही है जो चिंता का विषय है । समय रहते ऐसे तत्वों पर ठोस कार्यवाही किए जाने की आवश्यकता है ।
उल्लेखनीय है कि भाजपा प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल ने धर्मांतरण के मुद्दे पर जिला पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन सौप कर इस मामले मे अपराध पंजीबद्ध करने की मांग भी किया है । जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपने वक्त चंदेल के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण कांत चंद्रा भी मौजूद थे ।








टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें