कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बम्हनीडीह में महावीर संगीत विद्यालय प्रारंभ

 संवाद यात्रा / जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ / अनंत थवाईत


(बिर्रा बम्हनीडीह ) महाबीर संगीत विद्यालय बम्हनीड़ीह में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भगवान बजरंगबली मन्दिर प्रागण में मुख्य अतिथि गगन जयपुरिया ,जिला पंचायत सदस्य ,अध्यक्षता हरिराम जायसवाल पूर्व प्रदेश महामंत्री छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ  ,विशिष्ट अतिथि के आर कश्यप प्राचार्य गुरु घासीदास संगीत महाविद्यालय हसौद ,रामशंकर डडसेना समिति संरक्षक नारायण जायसवाल समिति अध्यक्ष , मनोज कुमार तिवारी पूर्व प्रदेश संयोजक छ ग शिक्षक संघ,के एल यादव ,एन आर भारव्दाज ,जयंत कश्यप ,उमेश दुबे ,जल कुमार पटेल ,एस के थवाईत , कैलाश दुबे सोनि लाल जायसवाल के द्वारा भगवान हनुमान जी , माँ सरस्वती , भारत माता के तैलचित्र  समक्ष दीप प्रज्वलित कर विद्यालय प्रारम्भ होने के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । शारदा संगीत विद्यालय बिर्रा के छात्र प्रवीण तिवारी द्वारा श्री गणेश वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया ।  साथ ही लक्ष्मीनारायण डडसेना द्वारा सरस्वती वंदना की गई  । सभी अतिथियो का शाल,श्रीफल एवं पुष्पमाला से स्वागत उमाशंकर तिवारी, उमेश तेंदुलकर, शैलेश दुबे, रामलाल डडसेना, राम नारायण डडसेना,सोनु जायसवाल, शिव जायसवाल, तुलसी जायसवाल, गोपाल जायसवाल द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार तिवारी द्वारा एवं आभार प्रदर्शन राम शंकर डडसेना द्वारा किया । अपने उदबोधन में गगन जयपुरिया ने कहा कि "संगीत प्राण वायू है । संगीत के द्वारा असाध्य रोगो का इलाज भी सम्भव है। संगीत के द्वारा मानवता एवं भगवान को प्राप्त किया जा सकता । उन्होने महावीर संगीत विद्यालय बम्हनीडीह के लिये वाद्ययंत्र  देने की घोषणा की । हरीराम जायसवाल ने कहा कि संगीत विद्यालय के खुल जाने से सभी आयु वर्गो को इसका लाभ मिलेगा । तथा समाज मे सक्रात्मक उर्जा का विकास होगा । के आर कश्यप प्राचार्य गुरु घासिदास संगीत महाविद्यालय हसौद ने कहा कि संगीत विद्यालय हसौद का एक मात्र उद्देश्य है,जन जन तक संगीत को पहुचाना ।इसी क्रम में हमने सपोस ,मालखरौदा ,हसौद ,बिर्रा ,शिवरीनारायण ,चिचोली में संगीत विद्यालय प्रारभ किया है जहां सभी वर्ग के विद्यार्थी संगीत की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं ।बम्हनीडीह भी आज इसमें शामिल हो गया ।जिसका श्रेय यहां के प्रबुध्द वर्गो को है ।सभी अतिथियो व्दारा सारगर्भित उदबोधन दिया गया ।हसौद के नन्हे बालिकाओं व्दारा सुन्दर भजन प्रस्तुत किया गया ।रामशरन कश्यप मिस्दा ,पवन कश्यप घिवरा जयंत कश्यप गुरुकला ,लखन कश्यप मलदा ,महादेव साहू साथियो सहित सरवानी,विजयकहार ,दुर्गेश कहार बिर्रा ,छोटे लाल पटेल सिलादेही आदि ने सुन्दर भजन एवं बन्दिश प्रस्तुत किये ।इस कार्यक्रम में पवन केशरवानी,लखन वैष्णव ,भजो चंद्रा ,तुलसी जायसवाल ,पवन चंद्रा आदि गणमान्य नागरिक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम