अनिता मंदिलवार "सपना" "जीनियस राइटर आँफ इंडिया अवार्ड 2023" से सम्मानित
संवाद यात्रा/ जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/ अनंत थवाईत
स्वदेश इंडिया बुक आफ रिकार्ड्स द्वारा अनिता मंदिलवार सपना को "जीनियस राइटर आँफ इंडिया अवार्ड 2023* से सम्मानित किया गया ।
आकाशवाणी अंबिकापुर में विगत तेईस वर्षों से महिलाओं के कार्यक्रम घर आँगन कार्यक्रम में कम्पीयरिंग कर रही हैं साथ ही लगभग तीस रेडियो नाटक, बीस रेडियो रूपक लिखे हैं और कहानियों, कविताओं का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन से भी हुआ है । उनकी रचनाएँ गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स, इंडिया बुक आँफ रिकार्डस, आँफिशियल वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल हुई है । युवा महोत्सव में शिक्षा के बढ़ावा देने वाली नाटक प्रायश्चित का मंचन (आलेख और अभिनय)ब्लाक और जिले पर प्रथम स्थान प्राप्त ।
राज्य स्तर पर- Secrt, समग्र शिक्षा और रूम टू रीड द्वारा जनवरी 2022 में कक्षा 5 से 8 एवं 9 से 12 के लिए दो कहानियों की पुस्तक का स्थानीय भाषा में अनुवाद । (शासकीय ) Secrt, समग्र शिक्षा और रूम टू रीड द्वारा सितंबर2022 में राज्य स्तरीय बाल साहित्य लेखन कार्यशाला के माध्यम से बच्चों के लिए कहानी लेखन ।
नवाचार के लिए Teacher innovation award
Storyweaver पर कक्षा 1 से 5 तक के लिए कहानियों का अनुवाद एवं स्वरचित बच्चों की कहानियों का प्रकाशन ।
इन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में 26 वर्ष पहले आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए एक ऐसी जगह विद्यालय खोला जहाँ का माहौल बच्चों के लिए शिक्षा से वंचित था उस विद्यालय में आज भी बच्चे अध्ययनरत हैं । उन बच्चों को निशुल्क और कम शिक्षण शुल्क पर शिक्षा उपलब्ध कराया । कई बच्चों को घर पर निशुल्क ट्यूशन देकर पढ़ाई के प्रति जागरूक किया । कई बच्चों को आर्थिक रूप से मदद भी की । विद्यालय में इनके मार्गदर्शन में विज्ञान के साथ साथ नृत्य, गीत, नाटक, सेमिनार में बच्चों ने राज्य स्तर पर भी प्रतिभागिता की । इन्हें लगभग सात सौ सम्मान के साथ अंतर्राष्ट्रीय,राष्ट्रीय स्तर तक पुरस्कृत किया जा चुका है । अनिता मंदिलवार समाजसेवा, साहित्य, शिक्षा के साथ साथ अन्य जागरुकता कार्यक्रम में हमेशा सक्रिय भागीदारी निभाती रहती है । अभी बाल साहित्य पर कार्य चल रहा है । सौ से अधिक साहित्यिक संस्थानों में साहित्यिक सेवाएं प्रदान कर रही हैं । वर्तमान में वे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय असोला अंबिकापुर सरगुजा छतीसगढ़ में व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं।








टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें