मनखे मनखे एक समान की विचारधारा से समाज का विकास संभव --- डॉ चरणदास महंत
संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत
कमरीद ---- विधानसभा क्षेत्र शक्ति अंतर्गत ग्राम पंचायत डोडकी के कृपालु भवन में छत्तीसगढ़ गबेल कुर्मी समाज के द्वारा सामाजिक महा सम्मेलन एवं समाज के प्रतिभाशाली मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि माननीय डॉ चरणदास महंत जी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा, की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम श्री गणेश जी की छाया चित्र पर धूप दीप प्रज्वलित कर किया गया । तत्पश्चात आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत समाज के सदस्यों के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया विशिष्ट अतिथि ठाकुर गुलजार सिंह जिला प्रतिनिधि एवं सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़,साधेश्वर गबेल अध्यक्ष किसान कांग्रेस सक्ती, त्रिलोक चंद जायसवाल अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी सक्ती , श्याम सुंदर अग्रवाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सक्ती, सरपंच श्रीमती सरिता सिदार ग्राम पंचायत डोडकी, शंकर लाल गबेल पूर्व सरपंच डोडकी, अधिवक्ता गिरधर जायसवाल,छोटू दास महंत,कमल किशोर साहू, धनीराम महंत, सुशील अग्रवाल, रूपनारायण साहू, घनश्याम पांडेय, प्यारे लाल पटेल, मनोज जायसवाल, मंचस्थ रहे। छत्तीसगढ़ गवेल कुर्मी समाज सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय डॉ चरणदास महंत जी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा ने अपने उदबोधन में कहा कि जात पात,छुआ छूत, की भावनाओं को त्याग कर समाजिक उत्थान एवं विकास के लिए मनखे मनखे एक समान एवं आपसी भाई चारे की भावनाओं को आत्मसात कर समाज को नई दिशा की ओर ले जाने की बात कही, अपने बुजुर्गों के द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों को याद करते हुए उनके द्वारा बताए गए ज्ञान और उपदेश को आत्मसात कर सत्य के मार्ग को अपनाने की बात कही। उन्होंने छत्तीसगढ़ गबेल कुर्मी समाज के द्वारा आयोजित सामाजिक सम्मेलन एवं समाज के प्रतिभा वान छात्र छात्राओं का सम्मान किये जाने पर गवेल कुर्मी समाज की सराहना की। विशिष्ट अतिथि ठाकुर गुलजार सिंह ने अपने उदबोधन में कहा कि सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन से एवं समाज के बच्चों का सम्मान किये जाने से बच्चों में अच्छे कार्यों को करने के लिए प्रेरणा मिलती है।साधेश्वर गबेल ने अपने उदबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ गवेल कुर्मी समाज के द्वारा समाज के प्रतिभाशाली मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान किया जाना समाज को गौरवान्वित करता है ऐसे कार्यक्रम का आयोजन से समाज के बच्चों को नयी दिशा मिलती है। समाज के अध्यक्ष रवि गबेल ने स्वागत उदबोधन में समाज के द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों एवं समाज के उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि माननीय डॉ चरणदास महंत जी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा के हाथों समाज के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, ट्राफी, एवं नगद राशि उपहार स्वरूप जिन्होंने वर्ष 2022 के शिक्षण सत्र में अपना परचम लहराया है जिसमें कक्षा बारहवीं में क्रमशः भारती गबेल, वेदिकारानी, निखिल कुमार, कक्षा दसवीं में संध्या गबेल , सोनिया , तनुश्री, कक्षा आठवीं में किशन गबेल,कु,नाकिता ,कु,नीलम , कक्षा पांचवीं में दिवाकर, अदिति,कु, प्रमेश्वरी को प्रदान किया गया। कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन हिरामन कुर्मी कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ गवेल कुर्मी समाज एवं आभार प्रदर्शन गौरीशंकर गबेल सचिव छत्तीसगढ़ गवेल कुर्मी समाज के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेन्द्र गबेल, तिलक गबेल , रामाधार गबेल,धरमू गबेल, सुरेश गबेल, लकेश्वर कुर्मी , निखिल गबेल , मुरली मनोहर, दुर्गा गबेल,मनी राम गबेल, बलराम कुर्मी, कीर्तन, ऋषि केश कुर्मी,हेम बाई, लता कुर्मी, वृहस्पति, नंदनी, नकुल,पुनीराम सीता राम गबेल,धना राम,सहेतरू गबेल आदि का सराहनीय योगदान रहा







टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें