शुभकामना एवं बधाई मिलने से कार्य करने की प्रेरणा मिलती है : नारायण चंदेल 💢विधायक ने अपना जन्मदिन हमारे साथ मनाया यह हमारे लिए सौभाग्य की बात : पार्षद कामेश्वर धैर्य 💢कोटाडबरी मे मनाया गया विधायक नारायण चंदेल का जन्मदिन

संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/ छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत

विधायक नारायण चंदेल का जन्मदिन मनाते कामेश्वर धैर्य

शुभचिंतकों ,और परिवार के सदस्यों द्वारा किसी विशेष प्रसंग पर बधाई और शुभकामनाएं मिलने से एक जनप्रतिनिधि को कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।

उक्त बातें कोटाबरी मे पार्षद कामेश्वर धैर्य द्वारा  आयोजित किए गए अपने जन्मदिन समारोह मे विधायक नारायण चंदेल ने कही । चंदेल ने कहा  कि भाजपा परिवार के साथ ही जिले एवं प्रदेश से जन्मदिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं मिलने से निश्चित रूप से अपनों के बीच आत्मीयता का भाव प्रगट हो रहा है ।

इस अवसर पर पार्षद कामेश्वर धैर्य ने कहा कि हमारे आग्रह को स्वीकार करते हुए विधायक नारायण चंदेल ने हमारे बीच अपना जन्मदिन मनाया यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है ।

भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं विधायक नारायण चंदेल के सम्मान मे आयोजित इस जन्मदिवस समारोह मे कोटाडबरी क्षेत्र के नागरिक एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने केक काटकर विधायक नारायण चंदेल का जन्मदिन मनाया और बारी बारी से पुष्पगुच्छ एवं पुष्प हार से चंदेल का स्वागत किया । इस अवसर पर वार्ड की महिलाएं भी काफी संख्या में उपस्थित थी।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम