छत्तीसगढ़ की सभी 11लोकसभा सीट जीतने के संकल्प के साथ भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन संपन्न

 

संवाद यात्रा/जांजगीर चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत 


गत 27 फरवरी को रायपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे सभागार मे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव के मुख्य आतिथ्य मे भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया।‌ इस सम्मेलन मे उपस्थित प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के सभी 11लोकसभा सीट मे भाजपा को जीताने का  संकल्प लिया। 

इस सम्मेलन मे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव के अलावा संगठन महामंत्री पवन साय , भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव,रामू रोहरा विशेष रुप से उपस्थित थे।‌ सम्मेलन का शुभारंभ भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा समक्ष दीप प्रज्जवलित कर हुआ 


भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रदीप सिंह के कुशल नेतृत्व मे हुए इस प्रदेश सम्मेलन मे प्रदेश के संभाग एवं जिला संयोजकों को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव के हाथों स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। 

 इस सम्मेलन मे मोदी की गारंटी को जन जन तक पहुंचाने एवं केन्द्र की योजनाओं के क्रियान्वयन तथा लाभान्वित लोगों से संपर्क करने के साथ ही चुनाव के दृष्टि से  विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम