यातायात सिपाही की सजगता से उप मुख्यमंत्री अरुण साव के काफिले पर हादसा होते होते बचा बैग मे भरकर देशी शराब ले जाते युवक मोटरसाइकिल से गिरे

संवाद यात्रा /जांजगीर-चांपा /छत्तीसगढ़ /अनंत थवाईत 

बेरियर चौक केबीसी बिल्डिंग के पास चौराहे पर कुछ देर के लिए उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया था जब छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री अरुण साव का काफिला बेरियर चौक से गुजर रहा था . दरअसल आज उप मुख्यमंत्री अरुण साव  चांपा मे विभिन्न कार्यक्रम मे शामिल होने के उपरांत रात्रि लगभग आठ बजे चांपा से वापस रवाना हो रहे थे . उनके काफिले की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के अधिकारी और सिपाही बेरियर चौक मे यातायात की व्यवस्था संभाले हुए थे .और उपमुख्यमंत्री अरुण साव के काफिले गुजरने तक  चार पहिया, दोपहिया वाहन चालकों को रोक रहे थे .उसी समय घठोली बाइपास मार्गं तरफ से एक मोटरसाइकिल तेज रफ्तार से केबीसी बिल्डिंग बेरियर चौक के पास आई . मोटरसाइकिल मे दो व्यक्ति सवार थे . उसी समय उप मुख्यमंत्री अरुण साव का काफिला भी वहां पहुंचा इस स्थिति को देखकर वहां यातायात व्यवस्था मे तैनात सिपाही राकेश द्विवेदी ने मोटरसाइकिल सवार लोगों को रोका तो वे मोटरसाइकिल को तेज गति से भगाने लगे तब सिपाही राकेश द्विवेदी ने दौड़कर उन्हें पकड़ा तब हड़बड़ाहट मे मोटर साइकिल सवार गिर पड़े अगर मोटरसाइकिल सवार सड़क पर नहीं गिरते तो निश्चित रूप से वे उपमुख्यमंत्री अरुण साव के काफिले मे शामिल किसी न किसी वाहन से टकराते. मंत्री के काफिला जाने के बाद जब उक्त मोटरसाइकिल सवार युवक के बैग को देखा गया तब उसमे भारी मात्रा मे देशी शराब की शीशी देखी गई. तब तक वहां लोगों की भीड़ जमा हो चुकी थी मौके का फायदा उठाकर एक युवक वहां से फरार हो गया . दुसरे युवक को पुलिस अपने वाहन मे बैठाकर थाना ले गई. इस घटना की जानकारी यातायात सिपाही राकेश द्विवेदी ने तुरंत अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी .

देशी शराब के साथ पकड़े गए उक्त युवक के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है यह तो पता नहीं लेकिन इस पुरी घटना को वहां लगे सीसी कैमरे मे देखा जा सकता है .

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम