आयुर्वेद ग्राम कमरीद मे नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर संपन्न

संवाद यात्रा /जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत

          शिविर मे उपस्थित चिकित्सक एवं ग्रामवासी

गत 9 फरवरी को निकटस्थ आयुर्वेद ग्राम कमरीद के सागर पारा मे एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। 

बलौदा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले इस आयुर्वेद ग्राम कमरीद मे शिविर के दौरान कोविड 19 से बचाव हेतु जागरूकता लाने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार पत्रक वितरण,मास्क वितरण तथा औषधी एवं काढ़ा का वितरण किया गया । 

चिकित्सक श्रीमती रितु श्रीवास्तव ने बताया कि इस शिविर मे 119 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । उन्होंने आगे बताया कि शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार इस प्रकार का शिविर प्रत्येक तीन महीने मे आयोजित किया जाता है।‌ हर शिविर के पहले गांव के जनप्रतिनिधियों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के सहयोग से प्रचार प्रसार किया जाता है । इस बार भी शिविर को सफल बनाने मे फार्मासिस्ट शंकर लाल बरेठ औषधालय सेवक संदीप साहू महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुष्पा चंद्रा  पी टी एस अर्जुन बरेठके साथ ही गांव के सरपंच पंच एवं अन्य लोगों का विशेष सहयोग रहा।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम