ग्राम धुरकोट के गायत्री मंदिर परिसर मे छतदार चबुतरा निर्माण के लिए विधायक नारायण चंदेल ने किया भूमिपूजन

संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत


जांजगीर चांपा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक नारायण चंदेल ने ग्राम धुरकोट के गायत्री मंदिर परिसर में छतदार चबुतरा निर्माण के साथ ही अन्य निर्माण कार्यो के लिए भूमि पूजन किया।

 इसमें विधायक विकास निधि से निर्मित होने वाले 10 लाख रुपए छतदार चबूतरा निर्माण, नलजल योजना के विस्तार हेतु जलजीवन मिशन योजना के तहत 286.32 लाख, क्रेडा विभाग द्वारा सोलर हाई मास्ट निर्माण हेतु 04 लाख रुपए के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

 इस अवसर पर ग्राम के सरपंच, पंच व ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम