इंद्रधनुषी छटा के साथ डांस प्रतियोगिता संपन्न: श्रीमती उमा राजेन्द्र राठौर मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित हुई

 संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत


जांजगीर चांपा  : इंद्रधनुषी छटा बिखेरते जांजगीर चांपा जिले के ग्राम पंचायत कोसमन्दा में डांस प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ । इस प्रतियोगिता में जांजगीर चांपा ,रायगढ़ ,बिलासपुर, महासमुंद ,जसपुर , सारंगढ़, डोंगरगढ़,आदि जिलों से कुल 39 डांस ग्रुप ने प्रतियोगिता में भाग लिया। हर्षोल्लास के बीच संपन्न हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  के रुप में श्रीमती उमा- राजेंद्र राठौर जी( जिला पंचायत सदस्य जिला जांजगीर चांपा), उपस्थित थी । उन्होंने अपने उद्बोधन में अपना परिचय शायराना अंदाज मे देते हुए कहा कि " मैं भारत मां की बेटी हूं छत्तीसगढ़िया कहलाती हूं उमा राजेंद्र राठौर नाम है मेरा मैं सिवनी वासी हूं" इतना ही उन्होंने उद्बोधन के दौरान शक्ति विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि "काश मेरी जिंदगी में वह शाम आए, काश मेरी जिंदगी आपकी सेवा में काम आए, जब चर्चा हो आने वाले विधायकों की उसमें उमा राजेंद्र राठौर का नाम आए!" छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का नारा लगाते हुए श्रीमती उमा राजेन्द्र राठौर ने जश समुह का  उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि महिलाओं एवं युवाओ में वह शक्ति है जो सब कुछ बदल सकती है आजकल की महिलाएं गांव के विकास में आगे आ रही है और महिला सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जैसे कि आप लोग जानते हैं कि कोरोना काल मे कांग्रेस की भूपेश सरकार ने युवाओं को ऑनलाइन दारु उपलब्ध कराया था और युवाओं को नशा की ओर ले गया लेकिन मैं अपनी क्षेत्र की जनता के लिए जो भी छोटी बड़ी समस्या है उनको निराकरण करने की प्रयास जरूर करूंगी और सुख हो या दुख हो मैं हर पल आपके साथ खड़ी हूं और ग्राम कोसमंदा वासियों को हर छोटी-बड़ी कार्यक्रम में बुलाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । 


समारोह में अध्यक्ष के रूप मे संजय रत्नाकर (बीडीसी  ग्राम पंचायत कोसमंदा), विशिष्ट अतिथि के रूप में -विक्रम कौशिक (उप सरपंच ग्राम पंचायत कोसमंदा), श्रीमती उमेंदा सरजू यादव (सरपंच ग्राम पंचायत उच्चभिठ्ठी),श्रीमती लखे कुमारी चंद्र कुमार राठौर (सरपंच ग्राम पंचायत सिवनी),श्रीमान कृष्णा टंडन (जिला ब्यूरो चीफ के न्यूज़),श्रीमान जी डी प्रधान (वरिष्ठ नागरिक ग्राम कोसमंदा),श्रीमान बी आर प्रधान (वरिष्ठ नागरिक ग्राम कोसमंदा), श्रीमान हुलास राम साहू (उप सरपंच ग्राम पंचायत हथनेवरा ),श्रीमती सुमन देवी शिव कुमार करियारे (पंच वार्ड नंबर 20 ग्राम पंचायत कोसमंदा), संजोग बरेठ ( पंच वार्ड नंबर 6 ग्राम कोसमंदा),श्री सिया बाई श्रीराम (पंच वार्ड नंबर 13 कोसमंदा ),तिरिथराम राठौर,श्रीमान हरीश कुमार राठौर (ब्यूरो चीफ बस्तर बंधु),श्रीमान सुरेश कुमार यादव अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी(ग्रामीण) कोसमन्दा, श्रीमान गणेशप्रभु कश्यप (पंच वार्ड  ग्राम पंचायत कोसमंदा),जागेश्वर कश्यप( पंच ग्राम पंचायत कोसमंदा), संजू यादव (पंच ग्राम पंचायत कोसमंदा),कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किए -शिवानी ग्रुप (लैलूंगा वाले) 7001 रुपए एवं शील्ड, द्वितीय स्थान प्राप्त किए - एक्शन बॉयस ग्रुप (सारंगढ़) 5001 रुपए एवं शील्ड, तृतीय स्थान प्राप्त किए - एकता डांस ग्रुप (सारंगढ़ ) 3001 रुपए एवं शील्ड ,चतुर्थ पुरस्कार प्राप्त किए जय मां बैगीन डोकरी (धरमजयगढ़) 2501 रुपए एवं कप पंचम पुरस्कार प्राप्त किए जय छत्तीसगढ़ डांस ग्रुप (पामगढ़) 2001 रुपए एवं का कप, षष्ठ पुरस्कार प्राप्त किए जय मां चंद्रहासिनी (रायगढ़) 1501 रुपए एवं कप ,सप्तम पुरस्कार प्राप्त किए सुहाना कोरबा 1101 रुपए एवं कप, अष्टम पुरस्कार प्राप्त किए हमर छत्तीसगढ़ के धरोहर (भंवर खोल ) 701 रुपए एवं मेडल , नवम पुरस्कार प्राप्त किए गरिमा डांस ग्रुप (डोंगरगढ़)  501 रुपए एवं मेंडल ,दशम स्थान प्राप्त किए प्रेम सुमन (कुर्दा बाजार) 301  रुपए एवं मैडल सांत्वना पुरस्कार काजल सेल (गरियाबंद) एवं लालन माथुर (पहरिया),मंच संचालक श्री हीराराम सूर्यवंशी (गुरुजी ) समिति के सदस्य गण - धनेश्वर विजय, प्रियांशु दिवाकर, सुनील पैगवार  योगेश लाठिया, दिनेश हंसराज ,अभिषेक प्रधान, सूरज प्रधान, सुधीर खरे, अजय प्रधान, सल्तनत प्रधान, शैलेश प्रधान ,अजय पैगवार सिकंदर प्रधान, संजू सूर्यवंशी, गुलशन प्रधान, शिवम प्रधान ,रितिक गढ़ेवाल, अनिल रात्रे, मुकेश प्रधान, शिवा लाठिया,हरीश संडे,सुख सागर सूर्यवंशी,आदित्य खरे,अशोक विजय, सुरेंद्र ताम्रकार,विक्रम लाठिया ,राकेश ताम्रकार ,जसवंत ताम्रकार, जगन्नाथ प्रधान ,करण ,विक्रम करियारे, सूरज करियारे ,दिनेश लाठिया, दुर्गेश लाठिया ,अजय कुमार ,राजेंद्र प्रधान, बजरंग रत्नाकर दीपक प्रधान ,हेमंत प्रधान ,बजरंग लाठिया ,संजय पैग्वार, महेश सोनी, राजेश खरे ,अमन प्रधान, अजय लसार ,किशोर ,करण जय, किशन कुमार हंसराज ,अनिकेत टंडन, समीर टंडन, भरत गढ़ेवाल, प्रीतेश प्रधान ,रितेश प्रधान ,नवीन पैगवार ,सतीश प्रधान ,अजय करियारे, देव हंसराज ,आर्यन ,दीपेश , जितेंद्र सूर्यवंशी, वसंत रत्नाकर ,राजेंद्र पखरे ,भोलूराम करियारे, महावीर लाठिया,धनंजय करियारे ,निलेश लाठिया, संजय प्रधान ,अनिल लसार, दिनेश सूर्यवंशी, गोविंदा प्रधान, शिव टंडन ,नोहर प्रधान, मायाराम प्रधान, ज्ञान प्रकाश ,मुद्रिका प्रधान ,भीष्म करियारे ,भरत लाल विजय, नितेश कुमार ,अनिल कुमार ,सुनील प्रधान, अनिल कोसले ,योगेश प्रधान ,संजू प्रधान ,रोहन उत्तम, विजय ,धनेश्वर लाठिया ,विक्की ,समीर प्रधान, कृष, देवेश, नंदू ,आशीष ,गुड्डा, हितेश, बलवंत ,मोहन ,आदित्य टंडन  सभी का डांस प्रतियोगिता में विशेष योगदान रहा।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम