गौठान को औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित करने का निर्णय बजट का सुखद पहलू : नम्रता राघवेन्द्र नामदेव

संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए जनपद पंचायत बलौदा के उपाध्यक्ष और जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सदस्य नम्रता राघवेन्द्र नामदेव ने बताया कि मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्र के कुटीर उद्योगों को विकसित करने के प्रयोजन से गौठान परिसर  को औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित करने का निर्णय स्वागतेय है। इससे ग्रामीण क्षेत्र में लोगो को रोजगार उपलब्ध होंगे, लोगो के आय के स्रोत बढ़ेंगे तो लोगो का जीवन स्तर भी उपर उठेगा। 

सीएम भूपेश बघेल के द्वारा प्रस्तुत बजट में गौठानों को महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क के रूप में किया विकसित जाएगा। ग्रामीण औद्योगिक पार्क में खाद्य उत्पादों और लघु वनोपज उत्पादों की प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना की जाएगी। ग्रामीण औद्योगिक पार्कों में उन्नत अधोसंरचना और बिजली पानी जैसी सुविधाओं के लिए 600 करोड़ का प्रावधान किया गया है। 

जनपद उपाध्यक्ष नम्रता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में लोहार, कुम्हार, मोची, दर्जी, धोबी, देवांगन आदि कारीगर अपना जीवन यापन के लिए बाजार के प्रतिस्पर्धा में असफल हो जाते है क्योंकि उनको सही सप्लायर और आर्थिक संसाधन नही मिल पाता । गौठानो को औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित करके इन ग्रामीण कारीगरों और उद्यमियों को एक सक्षम मंच मिलेगा जहां उन्हें आर्थिक सपोर्ट, तकनीकी प्रशिक्षण और सरल आपूर्ति उपलब्ध हो सकेगी। जनपद उपाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में बिहान से जुड़ी सभी महिला समूहों के उत्पाद को विक्रय एवम निर्माण के लिए भी ये औद्योगिक पार्क वरदान साबित होंगे।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम