कोरबा के पूर्व महापौर भाजपा नेता जोगेश लांबा ने चांपा के पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं अनुसांगिक संगठनों के लोगों से की भेंट भाजपा प्रत्याशी नारायण चंदेल को जीताने हुई चर्चा
संवाद यात्रा/जांजगीर चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत
जांजगीर-चांपा विधानसभा का चुनाव जीतने एक ओर भाजपा प्रत्याशी नारायण चंदेल ने अपने स्तर पर व्यापक जनसंपर्क करते हुए अपने पक्ष मे माहौल बनाकर लोगों से वोट मांग रहे है तो दूसरी ओर भाजपा ने अपने संगठन स्तर पर अपनी सक्रियता बढ़ा दी और पार्टी को विजय दिलाने नेता कार्यकर्ताओं से संपर्क कर रहे है । इसी क्रम मे कोरबा के पूर्व महापौर और पूर्व भाजपा प्रत्याशी जोगेश लांबा ने चांपा के पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुनावी हालचाल पूछते हुए चुनाव मे पार्टी को विजय दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं से आव्हान किया।
भाजपा नेता जोगेश लांबा ने पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील सेठी, भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनंत थवाईत के साथ सबसे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रामचंद्र थावाणी (रामा भैया) के निवास स्थान पहुंच कर उनका कुशल-क्षेम पुछा । साथ ही चुनावी चर्चा की । उसके पश्चात जोगेश लांबा प्रमुख रुप से भाजपा नेता कार्तिकेश्वर स्वर्णकार,कमल देवांगन,राजेश क्षत्रिय,ईश्वर कसेर ,जयपाल शर्मा,राजेश तिवारी, नंदकुमार देवांगन, संतोष सोनी, मंगलचंद देवांगन,बलारा देवांगन आदि के निवास पहुंच कर चुनाव के संबंध में चर्चा की । चर्चा के दौरान पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोगेश लांबा को पार्टी की जीत का भरोसा दिलाया।









टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें