कभी जलेबी बना रहे हैं, कभी मंजीरा बजाते नाच रहे हैं , कभी बाल हनुमान को कांधे पर बैठा रहे है तो कभी खेत मे हंसिया पकड़े दिखाई दे रहे हैं ब्यास कश्यप आम जनता के बीच सरल सहज छबि बनाकर चुनावी बैतरणी पार करने का पुरजोर प्रयास

 

संवाद यात्रा/जांजगीर चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत 


जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आते जा रही है वैसे-वैसे प्रत्याशी अपने प्रचार को तेज कर रहे है । प्रत्याशी अपनी छबि आम जनता के बीच आम आदमी की तरह ही दिखाने का पुरजोर प्रयास कर रहे हैं। और अपने इन अदाओं से जनता के बीच मतदाताओं को रिझाते हुए चुनाव मे अपनी विजय सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उनका यह प्रयास कहां तक सफल होता है यह तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा। 


जांजगीर-चांपा विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी ब्यास कश्यप की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया मे छाई हुई है। इन तस्वीरों मे ब्यास कश्यप किसी दुकान पर कभी जलेबी बनाते दिखाई दे रहे है तो कभी लोक कलाकारों के साथ मांदर की थाप पर मंजीरा की संगत करते हुए नाच रहे है । कभी अपने कंधे पर बाल हनुमान को बैठाए हुए दिखाई दे रहे हैं और कभी हाथों मे हंसिया पकड़े खेत मे दिखाई दे रहे हैं । कांग्रेस प्रत्याशी ब्यास कश्यप की इन तस्वीरों एवं विडियो को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि ब्यास कश्यप आम जनता के बीच अपनी सरल सहज छबि बनाकर लोगों के दिलों मे उतरकर चुनावी बैतरणी पार करने की पुरजोर कोशिश कर रहे है । 


उल्लेखनीय है कि ब्यास कश्यप की परिवारिक पृष्ठ भूमि होटल व्यवसाय के साथ साथ खेती किसानी की रही है । इसके अलावा पूर्व मे ब्यास कश्यप की धर्मपत्नी सूरज कश्यप  जांजगीर-चांपा जिला पंचायत अध्यक्ष रही है । वर्तमान मे वे कृषि मंडी अध्यक्ष है । इस कारण क्षेत्र में ब्यास कश्यप लोगों के लिए अपरिचित नहीं हैं । इस बार वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पसंद के रूप मे अपनी पहचान बना कर टिकट पाने में सफल रहे है और अपनी जीत के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम