दुर्घटना को न्योता दे रहा है बेरियर चौक घठोली बाईपास मार्ग का यह नाली नाली निर्माण में लोकनिर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा बरती जा रही है लापरवाही


संवाद यात्रा/जांजगीर चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत 


चांपा बेरियर चौक केबीसी बिल्डिंग के सामने घठोली बाईपास मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा नाली निर्माण किया जा रहा है यहां ठेकेदार द्वारा नाली ढकने के कार्य पर लापरवाही बरती जा रही है ।‌

के बी सी बिल्डिंग के सामने बाईपास मार्ग वाला चौराहा बस स्टॉप के रूप मे बना हुआ है। मोड़ मे ही बस रुकती है और सवारी चढ़ते उतरते हैं । लेकिन यहां लोकनिर्माण विभाग द्वारा बनाए गए नाली के शुरुआती छोर को ढका नहीं गया है जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है ।

प्रमुख चौराहे के किनारे पर बने इस खुले नाली मे  एक ओर बस मे चढ़ने उतरने वाले यात्री कभी भी गिर पड़ सकते है तो दूसरी ओर यहां आसपास घूमने वाले गाय मवेशी भी इस नाली मे गिर सकते है । 


उल्लेखनीय है कि इन दिनों बेरियर चौक से घठोली मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क के दोनों ओर बड़ी नाली का निर्माण कराया जा रहा है। इस नाली को उपर से दूरी बनाकर ढका भी जा रहा है लेकिन केबीसी बिल्डिंग के सामने चौराहे पर बायीं तरफ की नाली को ढकने मे लापरवाही बरती गई है ।

चूंकि यह स्थल बस स्टॉप के रूप में उपयोग होती है अत: किसी अनहोनी दुर्घटना के पहले ही यहां समय रहते नाली को ढकने की आवश्यकता है

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम