प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी और आप अपना विधायक चुने तो जांजगीर-चांपा को 33 वर्ष बाद मंत्री मिलेगा : नारायण चंदेल मंडल महामंत्री राजेंद्र तिवारी ने ढोल ताशे एवं आतिशबाजी के साथ चंदेल का जोरदार स्वागत किया

संवाद यात्रा/जांजगीर चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत 


1990 मे तत्कालीन भाजपा सरकार (म प्र) चांपा विधान सभा क्षेत्र से बलिहार सिंह चुनाव जीते थे और केबिनेट मंत्री बने थे ।‌आज फिर से ऐसा संयोग बन रहा है कि आप जांजगीर-चांपा विधानसभा से भाजपा के विधायक चुनते हैं और छत्तीसगढ़ प्रदेश मे भाजपा की सरकार बनती है तो यह निश्चित है कि 33 वर्ष बाद इस विधानसभा को मंत्री पद मिलेगा।

उपरोक्त बातें छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष एवं जांजगीर-चांपा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी नारायण चंदेल ने अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत भाजपा मंडल महामंत्री राजेंद्र तिवारी के निवास परिसर मे आयोजित कार्यक्रम मे कही ।‌


इसके पूर्व नारायण चंदेल के चांपा भोजपुर क्षेत्र में पहुंचने पर मंडल  महामंत्री राजेंद्र तिवारी ने कार्यकर्ताओं के साथ ढोल ताशे और आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत करते हुए चंदेल के काफिले को अपने निवास परिसर तक पहुंचाया जहां पर उपस्थित सभी लोगों ने भाजपा प्रत्याशी नारायण चंदेल का पुष्पहार से स्वागत किया।


इस अवसर पर करीब पचास साठ की संख्या में महिला एवं पुरुषों ने भाजपा प्रवेश किया।‌नारायण चंदेल ने पार्टी प्रवेश करने वाले सभी लोगों को भगवा गमछा भेंट करते हुए उनका स्वागत किया।‌ 

इस अवसर पर भाजपा, महिला मोर्चा,एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ता काफी संख्या में उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम