शा उ मा वि कुरदा मे राष्ट्रीय वैज्ञानिक दृष्टिकोण दिवस मनाया गया
संवाद यात्रा /जांजगीर-चांपा /छत्तीसगढ़ /अनंत थवाईत
शा उ मा वि कुरदा मे बीस अगस्त को वैज्ञानिक दृष्टिकोण दिवस मनाया गया ।जिसमे स्कूल के प्राचार्य आदरणीय श्री अनुज कुमार गुप्ता सर जी ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि हमे प्रत्येक घटना को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखना चाहिए ।उन्होने छ ग मे भाजी की महत्ता ,त्योहारो की वैज्ञानिक महत्ता बताते हुए बच्चो को विस्तार पूर्वक जानकारी दिया ।
श्रीमती शांति थवाईत व्याख्याता ने कहा कि विश्वासी बनो अंधविश्वासी नही ,उन्होने बताया कि किस प्रकार से एक बच्चे के बीमार पडने पर बैगा के पास ले जाकर झाड फूंक करवाने से उस बच्चे की मौत हो गयी ।आगे टोनही प्रताडना व टोनही निवारण अधिनियम के विषय मे बताया भारतीय संविधान मे मौलिक कर्तव्यो के रुप मे आठवे मौलिक कर्तव्य मे वैज्ञानिक दृष्टिकोण व मानवता दृष्टिकोण अपनाकर लाभार्जन करने को कहा गया है ।अंजुम खान मेडम जी ने विज्ञान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कुछ वैज्ञानिक प्रयोगो के माध्यम से बच्चो को जाग्रत किया । जीवन यादव सर ने बच्चो से किसी भी प्रकार के अंधविश्वास से दूर रहने को कहा।अपर्णा त्रिपाठी मेडम ने सकारात्म सोच अपनाने की बात कही ,ज्योति स्वर्ण कार ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला । वर्षा सावंत मेडम ने बच्चो को कहा कि प्रत्येक घटना को देखना परखना व वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समझकर कुछ निष्कर्ष पर पहुंचाना चाहिए ।
कक्षा 12 साइंस के बच्चो ने एक लघु नाटिका के द्दारा अंध विश्वास से हानि और किस प्रकार से बैगा गुनिया लोग झाडफूंक की आड मे लोगो को ठग लेते है ,इस पर बहुत अच्छे ढंग से प्रस्तुति दिया ।
इस कार्यक्रम मे स्कूल की व्याख्याता श्रीमती रेखा साहू शिक्षिका श्रीमती नीलम राठौर ने भी बच्चो को उत्साहित करते हुए कार्यक्रम मे अपनी सहभागिता निभाई ।इस कार्यक्रम को लेकर विद्यार्थियों मे बहुत उत्साह देखने को मिला ।













टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें