संदेश

अपनी सरलता सहजता व्यक्तित्व के चलते कांग्रेस के हरीश पांडेय तीसरी बार फिर से पार्षद बनने की राह मे तेजी से बढ़ रहे हैं

पूर्व विधायक नारायण चंदेल के तर्ज पर भाजपा के पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी प्रदीप नामदेव ने धन-बल बनाम जन बल का नारा देते हुए चुनावी एजेंडा तय कर दिया.

निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे पालिकाध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल करने वाले भाजपा नेता कामेश्वर धैर्य (के डी) के नाम वापस लिए जाने से कांग्रेस के मनसूबे पर पानी फिरा

इस बार नगर मे पालिकाध्यक्ष चुनाव आपसी प्रेम और सौहार्द के बीच होगा दोनों प्रत्याशी एक दूसरे का करते हैं सम्मान दोनों के मृदुभाषी व्यक्तित्व से शहरवासी प्रभावित खबरपालिका भी असमंजस मे . किसी एक के चुनाव जीतने की भविष्यवाणी करते हुए खबरें बनाना मुश्किल

अध्यक्ष सहित सभी पार्षदों के जीत सुनिश्चित करते हुए पालिका मे भाजपा की नगर सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर चुनाव लड़ा जाएगा. पार्षद प्रत्याशी बनाए जाने पर कृष्णा देवांगन ने भाजपा जिला अध्यक्ष के साथ ही वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया

प्रत्याशी घोषित किए जाने पर भगवती संतोष देवांगन ने पार्टी नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया

आज तक नगरपालिका चांपा मे दूसरी बार पालिकाध्यक्ष कोई नहीं बना है . यदि राजेश अग्रवाल और प्रदीप नामदेव एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ते है तो यह मिथक टूटेगा नगरपालिका की राजनीति आपसी भाईचारा पर चलती है

कांग्रेस से राजेश और भाजपा से प्रदीप चुनावी दौड़ मे दोनों है कुर्सी के समीप दोनों के लिए यह चुनाव पूर्व की तरह आसान नहीं होगा तु डाल डाल तो मै पात पात वाली कहावत होगी चरितार्थ

क्या चुनाव आचार संहिता के चलते जनप्रतिनिधि राष्ट्रीय ध्वज नही फहरा पाएंगे?

विधानसभा चुनाव मे चांपा नगर के परिणाम के चलते कांग्रेस को प्रत्याशी चयन करने मे हो रही परेशानी भाजपा अपनी जीत के प्रति आश्वस्त

पंद्रह दिन मे भी आनलाइन आय प्रमाण नहीं बन पा रहा है -आखिर जिम्मेदार कौन? नागरिकों को सुविधा प्रदान करने सरकार की योजनाओं पर पानी फेर रहे अधिकारी