निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे पालिकाध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल करने वाले भाजपा नेता कामेश्वर धैर्य (के डी) के नाम वापस लिए जाने से कांग्रेस के मनसूबे पर पानी फिरा
संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत
केडी का स्वागत करते हुए भाजपा नेताचांपा नगरपालिका चुनाव मे निवर्तमान पार्षद कामेश्वर धैर्य उर्फ केडी को इस बार भाजपा ने पार्षद का टिकट नहीं दिया जिससे नाराज होकर कामेश्वर धैर्य ने सीधे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था . जिसके चलते कुछ दिनों से कामेश्वर धैर्य के बागी प्रत्याशी के रूप मे पालिकाध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ने की चर्चा जोर शोर से चल रही थी . कामेश्वर धैर्य (केडी ) के निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा से कांग्रेस खेमे मे खुशी थी.कांग्रेस को उम्मीद थी कि कामेश्वर धैर्य (केडी )के चुनाव लड़ने से भाजपा कमजोर पड़ेगी और इसका लाभ कांग्रेस को मिलेगा लेकिन कांग्रेस के मनसूबे पर उस वक्त पानी फिर गया जब कामेश्वर धैर्य ने भाजपा से बगावती सुर बदलते हुए भाजपा प्रत्याशी प्रदीप नामदेव के समर्थन मे अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया.
कामेश्वर धैर्य के नामांकन वापस की घोषणा का भाजपा प्रत्याशी प्रदीप नामदेव के साथ ही भाजपा के स्थानीय नेताओं ने स्वागत किया और कामेश्वर धैर्य के प्रति आभार जताते हुए पार्टी की जीत सुनिश्चित करने हेतु कार्य करने का अनुरोध किया.कामेश्वर धैर्य ने भी भाजपा की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लेते हुए पार्टी की भावना के अनुरूप कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई.
ये भी पढ़ें....
🅾️ *इस बार नगर में पालिकाध्यक्ष चुनाव आपसी प्रेम और सौहार्द के बीच होगा*
🅾️ *दोनों प्रत्याशी एक दूसरे का करते हैं सम्मान*
🅾️ *दोनों के मृदुभाषी व्यक्तित्व से शहरवासी प्रभावित*
🅾️ *खबरपालिका भी असमंजस मे . किसी एक के चुनाव जीतने की भविष्यवाणी करते हुए खबरें बनाना मुश्किल*
https://samvaadyatra.blogspot.com/2025/01/blog-post_31.html
🅾️ *संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/ छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत 9826412665*







टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें