इस बार नगर मे पालिकाध्यक्ष चुनाव आपसी प्रेम और सौहार्द के बीच होगा दोनों प्रत्याशी एक दूसरे का करते हैं सम्मान दोनों के मृदुभाषी व्यक्तित्व से शहरवासी प्रभावित खबरपालिका भी असमंजस मे . किसी एक के चुनाव जीतने की भविष्यवाणी करते हुए खबरें बनाना मुश्किल

संवाद यात्रा जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ अनंत थवाईत 

     प्रदीप नामदेव                     राजेश अग्रवाल 

    (भाजपा प्रत्याशी)              (कांग्रेस प्रत्याशी)

इस बार चांपा नगरपालिका मे अध्यक्ष का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है . भाजपा से पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप नामदेव और कांग्रेस से पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेश अग्रवाल चुनाव मैदान मे आमने-सामने है . दोनों प्रत्याशियों का मृदुभाषी और सरलता, सहजता व्यक्तित्व लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.और दोनों प्रत्याशी अपने इसी खासियत की वजह से अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है .

आमतौर पर चुनाव के दौरान प्रत्याशी एक दूसरे के प्रति आरोप प्रत्यारोप करते हुए आक्रामक रुख अपनाते है और किसी भी तरह एक दूसरे को कमजोर और विवादित बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते . लेकिन इस बार नगरपालिका चुनाव मे भाजपा प्रत्याशी प्रदीप नामदेव और कांग्रेस प्रत्याशी राजेश अग्रवाल शांतिप्रिय प्रत्याशी के रूप मे आमने-सामने हैं .

उल्लेखनीय है कि भाजपा के प्रदीप नामदेव के पालिका अध्यक्ष के बाद "नेता नहीं मित्र चुने " नारे के साथ कांग्रेस के राजेश अग्रवाल पालिकाध्यक्ष बने थे . अपने कार्यालय के दौरान कांग्रेस के राजेश अग्रवाल ने भाजपा के प्रदीप नामदेव के कार्यकाल पर कभी कोई सवाल नही उठाया.बल्कि सार्वजनिक मंच पर प्रदीप नामदेव को सम्मानजनक स्थान देते रहे वहीं प्रदीप नामदेव ने भी भाजपा नेता और पूर्व पालिकाध्यक्ष की हैसियत से कभी भी राजेश अग्रवाल के कार्यकाल के खिलाफ कोई भी टीका टिप्पणी नहीं करते रहे हैं . यही कारण है कि यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि इस बार का चुनाव आपसी प्रेम और सौहार्द के बीच संपन्न होगा.

खबरपालिका भी असमंजस मे ,जीत हार की भविष्यवाणी करते खबरें बनाना मुश्किल 

चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के कार्यकाल और व्यक्तित्व को लेकर चुनावी हवा बनाने मे पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है.वे अपने समाचारों के माध्यम से प्रत्याशियों की छबि बनाने बिगाड़ने का दम रखते है लेकिन यहां दोनों प्रत्याशियों प्रदीप नामदेव और राजेश अग्रवाल की छबि ऐसी है कि कोई भी पत्रकार इनकी छबि को लेकर कोई भी गंभीर सवाल नही उठा सकते.क्योंकि दोनों प्रत्याशियों के नगर के लगभग सभी पत्रकारों से व्यक्तिगत तौर पर मधुर संबंध है .

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम