पूर्व विधायक नारायण चंदेल के तर्ज पर भाजपा के पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी प्रदीप नामदेव ने धन-बल बनाम जन बल का नारा देते हुए चुनावी एजेंडा तय कर दिया.
संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत
चांपा नगरपालिका चुनाव मे अध्यक्ष प्रत्याशियों के बीच चुनावी युद्ध रफ्तार पकड़ चुकी है .अभी तक भाजपा प्रत्याशी प्रदीप नामदेव और कांग्रेस प्रत्याशी राजेश अग्रवाल के सहज सरल व्यक्तित्व की चर्चा चुनावी चर्चा बनी थी. लेकिन भाजपा प्रत्याशी प्रदीप नामदेव ने इस चुनाव को धन-बल बनाम जनबल का नारा देकर चुनावी एजेंडा तय कर दिया.ठीक इसी तरह 1998 मे हुए विधानसभा चुनाव मे भाजपा प्रत्याशी नारायण चंदेल द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी मोतीलाल देवांगन के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए चुनाव को धन-बल बनाम जन बल का रुप देते हुए चुनाव मे विजय पताका फहराई थी .अब नारायण चंदेल के तर्ज पर भाजपा प्रत्याशी प्रदीप नामदेव ने भी पालिकाध्यक्ष चुनाव को धन-बल और जन बल का चुनाव बताते हुए लोगों से अपने पक्ष मे वोट डालने की अपील करते हुए विडियो जारी कर दी . इस विडियो के जारी होते हुए यह स्पष्ट हो गया कि पालिका चुनाव मे अब जीत हार के लिए ऐजेंडा तय हो गया. और यह चुनाव नगर के विभिन्न मुद्दों के बजाय धन-बल और जनबल के आधार पर लड़ा जा रहा है .
भाजपा प्रत्याशी प्रदीप नामदेव के इस शंखनाद के बाद कांग्रेस प्रत्याशी राजेश अग्रवाल की क्या प्रतिक्रिया होगी यह तो आने वाले समय मे पता चलेगा लेकिन इतना तय है कि अब चुनावी माहौल मे जुबानी जंग भी शुरू हो जाएगी.







टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें