महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव पंचायत मंदिर मे उज्जैन के महाकाल की तर्ज पर श्रृंगारित हुआ शिवलिंग . नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष प्रदीप नामदेव ने किया शिवलिंग का दर्शन : क्षेत्र के लोगों की सुख-समृद्धि के लिए की कामना .

 

संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत

चांपा के रामबांधा सरोवर के तट पर बने नवनिर्मित शिव पंचायत मंदिर महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन हुआ.महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां शिवलिंग को उज्जैन के महाकाल के शिवलिंग की तरह श्रृंगारित किया गया था.महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रात:काल से लेकर पूरी रात्रि तक भजन कीर्तन होता रहा .शाम को यहां चांपा नगरपालिका के नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष प्रदीप नामदेव दर्शन हेतु पहुंचे उन्होंने मंदिर मे पूजा अर्चना करते एवं शिवलिंग का दर्शन करते हुए भगवान भोलेनाथ से क्षेत्र की जनता के लिए सुख-समृद्धि की कामना की.इस अवसर पर पूर्व पार्षद कृष्णा देवांगन , महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष कविता थवाईत, गायत्री ठाकुर उनके साथ थे .

मंदिर में पूजा अर्चना पश्चात मंदिर निर्माण से जुड़े परिवार के साथ प्रदीप नामदेव ने तस्वीर भी खिंचवाई.जिसमे पंडित सुनील पाठक ,रामकमल देवांगन श्रीमती सती देवांगन ,श्रीमती रेणुका देवांगन, हलधर देवांगन, श्रीमती वंदना (सीता) देवांगन, श्रीमती जानकी देवांगन,     श्रीमती श्रीवास , स्वेक्छा देवांगन, तनिष्क देवांगन, खुशबू देवांगन, अंजनी श्रीवास तथा यशवर्धन देवांगन शामिल थे.



उल्लेखनीय है कि रामबांधा सरोवर के तट पर बने इस शिव पंचायत मंदिर मे शिवलिंग के रूप मे स्थापित भोलेनाथ के साथ ही गणेश जी, सूर्य देव, माता दुर्गा तथा भगवान विष्णु जी की प्रतिमाएं भी स्थापित की गई है . मंदिर के गर्भगृह के सामने नंदी भी विराजमान हैं जिसको मूर्तिकार ने बड़े सुंदर ढंग से बनाया है .

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम