वार्ड नं 6 से सीधे वार्ड नं 25 मे चुनाव लड़ने के कारण संतोष सिंह जब्बल को बहाना पड़ रहा पसीना
संवाद यात्रा /जांजगीर-चांपा /छत्तीसगढ़ /अनंत थवाईत
नगरपालिका चांपा के वार्ड नं 25 के भाजपा प्रत्याशी संतोष सिंह जब्बल को काफी मेहनत करना पड़ रहा है . इसके पहले इस वार्ड से पुरुषोत्तम शर्मा भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे और जीते थे .और वार्ड मे अनेकों विकास कार्य कराए हैं लेकिन इस बार पुरुषोत्तम शर्मा चुनाव नहीं लड़ रहे है . इस वार्ड मे भाजपा के दर्जनों दावेदार थे जो पुराने कार्यकर्ता है लेकिन भाजपा ने इस बार वार्ड नं 25 से संतोष सिंह जब्बल को अपना प्रत्याशी बनाया है . संतोष सिंह जब्बल पिछले चुनाव मे वार्ड नं 6 से पार्षद का चुनाव लड़े थे और जीते थे . लेकिन इस बार वार्ड नं 6 से से सीधे वार्ड नं 25 से चुनाव लड़ रहे हैं इस कारण उन्हें बहुत मेहनत करना पड़ रहा है . वे अकेले घर घर जाकर दस्तक दे रहे है और समर्थन मांग रहे है . अब देखना होगा कि चुनाव मे वार्ड नं 6 से वार्ड नं 25 मे आकर चुनाव लड़ने से उन्हें जनता कितना स्वीकार करती है .







टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें