केन्द्र और प्रदेश मे भाजपा की सरकार है ऐसे मे नगर मे भी भाजपा सरकार बनाना जरूरी : भाजपा पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी प्रदीप नामदेव . "कांग्रेस की गुटबाजी का लाभ भाजपा को मिलेगा"
संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत
केन्द्र और छत्तीसगढ़ प्रदेश मे भाजपा की सरकार है ऐसे मे चांपा नगरपालिका मे भी भाजपा की नगर सरकार बनाना जरूरी है ताकि नगर मे विकास को गति मिल सके
यह मानना है चांपा नगरपालिका मे पालिकाध्यक्ष हेतु चुनाव मैदान में उतरे भाजपा प्रत्याशी प्रदीप नामदेव का . उनका मानना है कि केन्द्र और प्रदेश मे डबल इंजन की सरकार है जो अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है इन योजनाओं का लाभ लोगों को नगरपालिका के माध्यम से आसानी से मिल सके इसके लिए नगरपालिका मे भी भाजपा की नगर सरकार बनाना जरूरी है .
अपनी जीत के प्रति आश्वस्त भाजपा प्रत्याशी प्रदीप नामदेव का मानना है कि लोगों ने उनके दस वर्ष के पार्षद और पांच वर्ष के अध्यक्षीय कार्यकाल को देखा है . उन्होंने दलगत भावना से उपर उठकर नगर के सभी वार्डों मे लोगों की आवश्यकतानुसार विकास कार्य कराएं है .इसलिए वे नगर के नागरिकों का विश्वास फिर से प्राप्त करेंगे.
भाजपा के पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी प्रदीप नामदेव का यह भी मानना है की उनके लिए पूरा संगठन एकजुट होकर कार्य कर रहा है और युवाओं मे उत्साह है . वहीं कांग्रेस मे गुटबाजी चरम पर है इसका लाभ भाजपा को ही होगा.ऐसे मे इस बार भाजपा नगरपालिका चांपा में पूर्ण बहुमत के साथ नगर सरकार बनाने जा रही है .







टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें