भाजपा के प्रदीप नामदेव और कांग्रेस के राजेश अग्रवाल दोनों को अपनी जीत की उम्मीद कल का इंतजार है ,न जाने किसकी जीत और किसकी हार है ? चांपा नगरपालिका मे पालिकाध्यक्ष का मिथक टूटेगा

 संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा /छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत 

नगरपालिका चुनाव परिणाम आने मे अभी चौबीस घंटे से भी कम समय है.लेकिन परिणाम पूर्व सभी प्रत्याशियों को अपनी अपनी जीत पर भरोसा है .और कल का बेसब्री से इंतज़ार है कल किसकी जीत और किसकी हार है इसका पटाक्षेप वोटों की गिनती के बाद हो जाएगा . फिलहाल प्रत्याशियों के जीत के प्रति अपनी अपनी दलीलें हैं और उसी के आधार पर अपनी जीत सुनिश्चित मान रहे है.चांपा मे पार्षद प्रत्याशियों की चर्चा की जाए तो वार्ड नं एक, वार्ड नं.छै वार्ड नं आठ,वार्ड नं ग्यारह.और वार्ड नं पच्चीस का चुनाव चर्चा का विषय रहा है . लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा पालिकाध्यक्ष के चुनाव को लेकर ही बना रहा है.

भाजपा के पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी प्रदीप नामदेव की दलीलें....

पालिकाध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ रहे भाजपा के प्रत्याशी प्रदीप नामदेव को अपनी जीत पर पूरा भरोसा है . अपनी जीत के प्रति उनकी अपनी दलीलें हैं . प्रदीप नामदेव का मानना है कि केन्द्र और प्रदेश मे भाजपा की सरकार है ऐसे मे नगर की आमजनता का झुकाव भी भाजपा के पक्ष मे हैं . दिल्ली मे भाजपा की ऐतिहासिक जीत भी यहां के मतदाताओं को अपनी सोच बदलने के लिए प्रेरित किया है . भाजपा के पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी प्रदीप नामदेव का यह भी मानना है कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने पूरी निष्ठा के साथ चुनाव मे काम किया है उनकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी और भाजपा की जीत सुनिश्चित है . प्रदीप नामदेव का यह भी मानना है कि लोगों ने उनके पिछले पार्षद और पालिकाध्यक्ष के रूप मे कार्यकाल को देखा है . उनके प्रति कभी किसी ने भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगाया.दलगत भावना से उठकर कार्य करने की शैली के चलते भी लोगों ने उन्हें वोट दिया है यही कारण है कि वे अपनी जीत सुनिश्चित मान रहे हैं.

कांग्रेस के पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी राजेश अग्रवाल की दलीलें.....

पालिकाध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी राजेश अग्रवाल भी अपनी जीत सुनिश्चित मान रहे है. उनका मानना है कि.चुनाव प्रचार के समय जिस प्रकार जनता ने उन्हें आशीर्वाद और स्नेह दिया उसको देखते हुए जीत सुनिश्चित है . इसके अलावा चुनाव प्रचार के दौरान नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत द्वारा रोड शो किया जाना उसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट रहकर चुनाव लड़ने का मंत्र दिए जाने से भी राजेश अग्रवाल अपनी जीत सुनिश्चित मान रहे है . राजेश अग्रवाल का मानना है कि उनके पिछले कार्यकाल को देखते हुए जनता ने उन पर विश्वास जताया है . इसके अलावा राजेश अग्रवाल का यह भी मानना है कि कांग्रेस से चुनाव लड़ने वाले पार्षद प्रत्याशियों ने भी पूरी इमानदारी के साथ कांग्रेस के लिए वोट मांगा है ऐसी स्थिति मे पार्षदों के साथ साथ अध्यक्ष की भी जीत सुनिश्चित है .

चांपा पालिकाध्यक्ष पद को लेकर बना मिथक टूटेगा 

भाजपा और कांग्रेस के दोनों पालिकाध्यक्ष के प्रत्याशी का अनुमान कितना सही है यह तो कल स्पष्ट हो ही जाएगा.साथ ही नगरपालिका चांपा मे अब तक किसी  भी व्यक्ति का दुबारा पालिकाध्यक्ष न बनने का मिथक भी टूट जाएगा. क्योंकि भाजपा के प्रदीप नामदेव और कांग्रेस के राजेश अग्रवाल दोनों दस वर्ष पार्षद और पांच वर्ष अध्यक्ष रह चुके हैं,इस बार दोनों चुनाव मैदान मे आमने-सामने हैं ऐसे मे कोई भी जीते वह दुबारा पालिकाध्यक्ष पद पर सुशोभित होगा और इस तरह दुबारा पालिकाध्यक्ष न बनने का मिथक टूट जाएगा.

नोट.... नगरपालिका परिषद चांपा के भाजपा और कांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशियों से चुनाव परिणाम को लेकर मेरी सीधी बात नहीं हुई है . मैंने अपनी लेखनी धर्म का पालन करते हुए दोनों प्रत्याशियों के गतिविधियों एवं मनोभावों के आधार पर उपरोक्त बातें लिखी हैं .

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम