वार्ड नं 25 के निवर्तमान पार्षद पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा किए गए विशेष कार्यों का लाभ मिलेगा भाजपा प्रत्याशी संतोष सिंह जब्बल को
संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/ छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत
उल्लेखनीय है कि वार्ड नं 25 के भाजपा पार्षद पुरुषोत्तम शर्मा ने कोरोना काल मे लोगों की खुब सेवा की है . प्रशासन और सामाजिक संगठन चांपा सेवा संस्थान के बेहतर तालमेल से पुरुषोत्तम शर्मा ने जरुरतमंद लोगों तक आवश्यकता अनुसार हर संभव मदद की है . बरसात के समय जब डा.काशीराम राठौर के निवास के पीछे गली मे जलभराव की समस्या बनी थी पूरा गली तालाब का रुप ले चुकी थी उस वक्त पैरों मे प्लास्टर बंधे होने के बाद भी पुरुषोत्तम शर्मा ने वहां पहुंच कर जल निकासी की व्यवस्था कराई थी. पुरुषोत्तम शर्मा के इस सेवा कार्य से वार्ड वासी काफी प्रभावित हुए थे .आज भी वे इस काम के लिए पुरुषोत्तम शर्मा की तारीफ करते हैं .
इस बार इस 25 नं वार्ड मे भाजपा के प्रत्याशी संतोष सिंह जब्बल हैं . संतोष सिंह जब्बल पहले वार्ड नं 6 से पार्षद थे .वार्ड नं 25 मे भाजपा पार्षद पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा कराए गए विकास कार्यों के चलते ही जीत की संभावना पर इस बार वार्ड नं 6 से आकर 25 मे संतोष सिंह जब्बल चुनाव लड़ रहे हैं .







टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें