सर्व धर्म समभाव और दलगत राजनीति से हटकर कार्य करने की शैली के चलते अपनी जीत सुनिश्चित मान रहे हैं भाजपा प्रत्याशी प्रदीप नामदेव
संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत
नगरपालिका चांपा के चुनाव मे पालिकाध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतरे भाजपा प्रत्याशी प्रदीप नामदेव अपने दस वर्ष के पार्षद कार्यकाल और पांच वर्ष के अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान नगर मे कराए गए विकास कार्यों के साथ साथ केन्द्र और प्रदेश के भाजपा सरकार द्वारा नागरिकों को मिल रहे विभिन्न योजनाओं का लाभ को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ रहे हैं .
उल्लेखनीय है कि विद्यार्थी परिषद. युवा मोर्चा, तथा भाजपा मे संगठनात्मक पदों पर कार्य करते करते नगरपालिका मे दस वर्ष पार्षद और पांच वर्ष पालिकाध्यक्ष के रुप मे कार्य करने का अनुभव रखने वाले प्रदीप नामदेव की काम करने की अपनी विशिष्ट शैली है . अनावश्यक बयान बाजी से दूर अपने कार्यालय मे उन्होने सर्व धर्म समभाव की भावना तथा दलगत राजनीति से हटकर कार्य करते रहे हैं .नगर के विभिन्न मंदिरों मस्जिदों गुरुद्वारों एवं चर्च के परिक्षेत्र मे बिना भेदभाव के अनेक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं है . उनके इस छबि के चलते चांपा नगर के लोग एक बार फिर से उन्हें पालिकाध्यक्ष के रूप मे देखना चाहते हैं .
प्रदीप नामदेव के कार्यकाल मे स्थापित गांधी प्रतिमामहात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापना करना,दलगत भावना से हटकर कार्य करने का सबसे बड़ा प्रमाण
भाजपा के पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी प्रदीप नामदेव द्वारा पूर्व मे पालिकाध्यक्ष के रुप मे कार्य करते हुए नगर के हृदय स्थल बापू बालोद्यान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापना करना, दलगत भावना से उपर उठकर कार्य करने का सबसे बड़ा प्रमाण है . दरअसल बापू बोलोद्यान मे कांग्रेस द्वारा महात्मागांधी की जो प्रतिमा स्थापित की गई थी वह गांधी प्रतिमा के मापदंड के अनुसार नहीं थी . चूंकि पंद्रह अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और छब्बीस जनवरी को गणतंत्र दिवस जेसे राष्ट्रीय पर्व को मनाने के लिए नगर के सभी दलों के लोग यहीं उपस्थित होते हैं.इस कारण गांधी प्रतिमा की बनावट को लेकर तरह तरह की चर्चाएं होती थी .इस स्थिति को देखते हुए तत्कालीन पालिकाध्यक्ष प्रदीप नामदेव ने भाजपा के होते हुए भी दलगत भावना से उपर उठकर बापू बालोद्यान मे महात्मा गांधी की आदम कद प्रतिमा स्थापित कराया.हिन्दूस्तान के इतिहास मे संभवतः यह पहला मामला होगा कि किसी भाजपा नेता द्वारा महात्मागांधी की प्रतिमा स्थापित की गई है.








टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें