मेरे पिता स्व कैलाश चंद्र अग्रवाल जी के दिए संस्कार और नगर की जनता का प्यार मेरी सबसे बड़ी पूंजी : राजेश अग्रवाल. सांस्कृतिक धरोहर को सुरक्षित रखने हसदेव महोत्सव का फिर से होगा आयोजन

संवाद यात्रा /जांजगीर-चांपा /छत्तीसगढ़ /अनंत थवाईत 

मेरे पिता स्व.कैलाश चंद्र अग्रवाल जी ने मुझे जो संस्कार दिया है और नगर की जनता ने जो प्यार दिया है यही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है और मैं इसी पूंजी के सहारे पालिकाध्यक्ष का चुनाव लड़ रहा हूं .

उक्त बातें चांपा नगरपालिका चुनाव में उतरे कांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशी राजेश अग्रवाल ने कही. उन्होंने आगे कहा कि नगर की जनता ने पार्षद के रूप मेरे दस वर्ष के कार्यकाल और पालिकाध्यक्ष के रूप मे पांच वर्ष के कार्यकाल को देखा है . मैंने हमेशा नगर विकास के लिए संकल्पित होकर काम किया है . मैंने नगर की सांस्कृतिक धरोहर को संजोते हुए हसदेव महोत्सव के आयोजन की शुरुआत की थी .अब चुनाव के बाद दुसरी पारी मे फिर से हसदेव महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.

राजेश अग्रवाल ने आगे कहा  नगर की जनता ने मेरी कार्यशैली को देखा है मैने हमेशा से झूठे आश्वासन के बजाय समाधान की दिशा काम किया है . मैंने पहले चुनाव मे नेता नहीं मित्र चुने का संदेश दिया था लोगों ने मुझे मित्र के रूप मे चुना था और एक मित्र के रूप मेरे  काम करते हुए देखा है .

इस बार मैंने नगर के लोगों से नेता नहीं बेटा चुने का अनुरोध किया है मुझे नगर की जनता पर पूरा भरोसा है कि वे फिर से मुझे पालिकाध्यक्ष के चुनाव मे विजयी बनाकर नगर में बेटा के रुप मे सेवा करने का अवसर प्रदान करेंगे.


टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम