राष्ट्रीय सेवा योजन इकाई द्वारा ग्राम कांसा मे विविध कार्यक्रम आयोजित
संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/ छत्तीसगढ़/ अनंत थवाईत
डभरा- राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुरतेली डभरा का सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस ग्राम कांसा में विविध आयोजन हुआ । उक्त दिवस एनएसएस वालंटियर्स द्वारा ग्राम कांसा के तालाब की सफाई, जल स्रोतों का साफ-सफाई के साथ प्लास्टिक फ्री एनवायरनमेंट बनाने के लिए परियोजना कार्य में कार्यक्रम अधिकारी श्री टीकाराम सारथी के नेतृत्व में शानदार एवं वृहद कार्य किया गया । बौद्धिक सत्र के दौरान मुख्य अतिथि प्रो.अजय कुमार पटेल, सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान विभाग शासकीय इंदरु केंवट कन्या महाविद्यालय काँकेर ने स्वास्थ्य-पोषण जागरूकता के साथ भारत के विभिन्न संस्कृति और बोली-भाषा के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने बताया कि हमारे देश में इतनी सारी विभिन्न संस्कृति, अलग-अलग वेषभूषा, भिन्न भाषा और बोलियां हैं फिर भी हमारा देश एक है । क्योंकि हम सभी धर्म, जाति, सम्प्रदाय, भाषा-बोली, पहनावा का सम्मान करते हैं उनका आदर करते हैं । वास्तव में यही अनेकता में एकता की विशिष्टता ही हमको पूरे विश्व मे महान बनाती है । भाषा और बोली मष्तिष्क का प्रकाश होता है । इसी बौद्धिक सत्र में प्रो.पटेल ने स्वास्थ्य और पोषण जागरूकता के बारे में आज के परिप्रेक्ष्य में अपनी बात रखते हुए कहा कि सबसे अमीर वही इंसान है जो पूरी तरह से स्वस्थ है । स्वास्थ्य ही हमारा असली धन है । इस कोरोना पेंडेमिक समय में इसे हमने भली भांति जान लिया है । शिक्षा के साथ विभिन्न जागरूकता गतिविधियों को बताते हुए उन्होंने विद्यार्थियों के स्वस्थ रहने के लिए 5 'एफ' का फार्मूला भी दिया, जिसमें फिंगर, फ़ूड, फ्ल्यूड, फ्लाईज, फोमिट्स शामिल है ।
राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत संचालित विभिन्न गतिविधियों में राष्ट्रीय एकता और अखंडता, क्रॉस कल्चरल गतिविधि, जागरूकता कार्यक्रमों को अपनाने की बात कही । साथ ही युवाओं के बीच 'टैलेंट एक्सचेंज प्रोग्राम', 'तात्कालिक नाट्य प्रस्तुति' और एनएसएस स्थानीय खेलकूद का अभ्यास कराया, जिसमें एमोन- केमोन, साथी खोजो, लीडर खोजो, जीत गए भाई जीत गए- खेलने वाले जीत गए, नंबर गेम, जाल और मछली इत्यादि का अभ्यास कराया। शाम के समय सर्वधर्म प्राथना सभा भी उनके नेतृत्व में आयोजित हुई जिसमें सभी धर्म के उपदेशों का पाठन कर शांति पाठ किया गया ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री दीनबंधु पटेल प्रधानपाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कांसा ने स्वयंसेवकों से अपने समाज , वर्तमान परिस्थितियों और देश के उम्मीदों और जरूरतों के अनुसार सेवा करने की अपील की और यह भी कहा कि युवा जो ठान ले उसे अवश्य पूरा करता है इसलिये आप सभी आज संकल्प लो और अभी से निःस्वार्थ सेवा कार्य में जुट जाओ। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन श्री टीकाराम सारथी प्राचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुरतेली डभरा ने की । सभी वालंटियर और गांव के युवाओं ने बड़े ही उत्साह पूर्वक समस्त कार्यक्रमों में सहभागिता की ।






टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें