कलेक्टर ने किया टीचर्स एसोसिएशन के कैलेंडर का विमोचन

संवाद यात्रा/ जांजगीर-चांपा/ छत्तीसगढ़/ अनंत थवाईत

जांजगीर--छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के वार्षिक कैलेंडर 2022 का विमोचन  कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने किया।  विमोचन के दौरान कलेक्टर ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए 15 से 18 वर्ष के बच्चो को वैक्सीन लगवाने विद्यालयो में विशेष रूप से प्रेरित कर कोरोना जागरूकता लाने की बात कही।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन  के वार्षिक व अवकाश कलैंडर  मे सातवाँ वेतनमान  मैट्रिक्स, व टीचर्स एसोसिएशन की प्रमुख मांगों को  स्थान दिया गया है। जो शिक्षको को अवकाश व अन्य जानकारी के लिए उपयोगी साबित होगा ।विमोचन के दौरान एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह,जिला सचिव बोधीराम साहू,जिला संयोजक विजय प्रधान,जिला पर्यवेक्षक आशीष सिंह, रितेश गोयल, ,जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर धिरही,माखन राठौर, जिला कोषाध्यक्ष विकेश केशरवानी, जिला प्रवक्ता आशीष मिश्रा,जिला  संगठन मंत्री नवधा चंद्रा,ब्लॉक अध्यक्ष बलौदा नरेश गुरुद्वान, सहित  जिला व ब्लाक पदाधिकारी उपस्थित रहे।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम