रोजगार अधिकारी ने किया अकादमी के कैलेंडर का विमोचन
संवाद यात्रा /जांजगीर-चांपा /छत्तीसगढ़/ अनंत थवाईत
जांजगीर--शिक्षक कला व साहित्य अकादमी जांजगीर चाम्पा छत्तीसगढ़ के वार्षिक कैलेंडर 2022 का विमोचन रोजगार अधिकारी चारु चित्रा साय ने किया। विमोचन के दौरान अधिकारी ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए अकादमी द्वारा लगातार किये जा रहे कार्यो की सराहना भी की तथा अकादमी के संस्थापक संयोजक डॉ शिवनारायण देवांगन द्वारा विद्यार्थी कल्याण कोष का गठन कर आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के सहायतार्थ
चलाये जा रहे योजना की सराहना की।साथ मे पैरा आर्ट कु नन्दनी बघेल जो पैरा से हूबहू फ़ोटो तैयार करती है उनके कला की तारीफ भी की ज्ञात हो कि अकादमी के कैलेंडर मे अवकाश व अकादमी द्वारा शिक्षक व विद्यार्थियों के प्रतिभा को सामने लाने उद्देश्यों को स्थान दिया गया है। साथ ही महिला टीम को मजबूत व सशक्त करने महिला प्रकोष्ठ का गठन कर महिलाओं को स्थान देकर उनकी प्रतिभा को सामने लाने का कार्य किया गया है।यह कैलेंडर शिक्षको व विद्यार्थियों को अवकाश व अन्य जानकारी के लिए उपयोगी साबित होगा ।विमोचन के दौरान पदाधिकारी प्रदेश संरक्षक सुरज श्रीवास, प्रदेश महासचिव जितेंद्र रत्नाकर,प्रदेश कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू,जिलाध्यक्ष विजय प्रधान, महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी करियारे, सक्ति जिलाध्यक्ष डॉ राघवेंद्र राठौर, जिला कोषाध्यक्ष रामविलास डाहरे, संयुक्त सचिव राजकिशोर धिरहि,जिला संगठन मंत्री संतोष कुमार यादव,प्रचार सचिव आगाशराम कश्यप,रामलाल कोसले, विद्यार्थी प्रकोष्ट प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कु नन्दनी बघेल,महिला प्रकोष्ठ महासचिव श्रीमती मधु कारकेल,जिला प्रवक्ता श्रीमती ज्योति सक्सेना,जिला प्रचार सचिव श्रीमती ममता डहरिया, प्रियंका कश्यप,अनंद राम बघेल सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।






टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें