यातायात पुलिस द्वारा दूसरे दिन भी चालानी कार्रवाई की गई
संवाद यात्रा /जांजगीर-चांपा /छत्तीसगढ़ /अनंत थवाईत
वाहन चालकों का चालान काटते यातायात टीमयातायात सुधारने की कवायद मे लगे यातायात पुलिस की स्थानीय टीम द्वारा आज चांपा मे बेरियर चौक केबीसी बिल्डिंग के सामने दूसरे दिन भी चार पहिया एवं दोपहिया वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई ।
कल की तरह आज भी शाम पांच बजे के आसपास यातायात पुलिस जवानों ने चौराहे की घेराबंदी करते हुए चार पहिया दोपहिया वाहन चालकों को रुकवाकर वाहन संबंधित कागजातों की जांच शुरू की और अनियमितता पाए जाने पर तीन तीन सौ रूपए का चालान काटते हुए कार्यवाही की ।
दिन भर के अपने काम निपटाकर शाम जल्दी घर वापस जाने की धुन मे वाहन चालकों में अचानक हुए इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया। तीन सवार कुछ दोपहिया वाहन चालकों ने इधर उधर किनारे से गाड़ी चलाते हुए भागने की कोशिश भी किए लेकिन जवानों की मुस्तैदी से धरे गए। इस दौरान कुछ वाहन चालकों ने अपनी पहुंच का दम भरते हुए मोबाइल से बात कराते हुए भी नजर आए ।










टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें