हिन्दी पत्रकारिता दिवस: आज ही के दिन प्रकाशन शुरू हुआ था हिन्दी का पहला अखबार "उदन्त मार्तण्ड"

 संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा /छत्तीसगढ़ /अनंत थवाईत


स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान पत्रकारिता एक मिशन के रूप में चलती थी। "मिशन" से "मशीन" तक का सफर तय करते हुए प्रजातंत्र के सजग प्रहरी के रुप मे पत्रकारिता जगत ने अपनी जिम्मेदारियों का बखुबी निर्वहन किया है । वर्तमान दौर मे नए एवं व्यवसायिक स्वरूप के चलते पत्रकारिता का क्षेत्र भी विवादों से अछूता नहीं रहा। खैर....

आज ही के दिन 30 मई 1826 मे देश के तत्कालीन राजधानी कलकत्ता शहर से "उदन्त मार्तण्ड " नाम से साप्ताहिक अखबार का प्रकाशन शुरू हुआ था। कानपुर के रहने वाले पंडित जुगल किशोर शुक्ल द्वारा प्रकाशित यह अखबार  ब्रज और खड़ी बोली मे छपता था लेकिन इसे हिन्दी का पहला अखबार माना जाता है । "उदन्त मार्तण्ड" का अर्थ है  "समाचार सूर्य " । अपने नाम के अनुरूप ही तत्कालीन समय मे यह समाज के बीच जन जागरण रुपी प्रकाश फैलाने का काम किया । अंग्रेजी शासन की दमनकारी नीतियों एवं आर्थिक सहयोग न मिलने के कारण 19 दिसंबर 1827 को इस अखबार का प्रकाशन बंद करना पड़ा था।डेढ़ वर्ष मे कुल 79 अंक ही प्रकाशित हुए थे। आख़िरी अंक मे प्रकाशित इन पंक्तियों मे प्रकाशक  की पीड़ा भी प्रकाशित हुई थी जो इस प्रकार थी..."आज दिवस लौ उग चुक्यों मार्तण्ड उदन्त ।अस्ताचल को जाता है दिनकर दिन अब अंत ।"



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम