लॉकडाउन की संभावना के साथ गुटखा की कालाबाजारी शुरू : थोक व्यापारियों पर कार्यवाही जरूरी

संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/ छत्तीसगढ़ /अनंत थवाईत


कोरोना के बढ़ते केस के बीच शासन प्रशासन द्वारा संक्रमण रोकथाम की कवायद शुरू कर दी गई है । विभिन्न सार्वजनिक धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगाते हुए कई दिशानिर्देश जारी किए गए हैं इसी बीच पुनः लॉक डाउन की संभावना जताते हुए राजश्री विमल पान पराग गुटखा गुड़ाखू तथा सिगरेट के थोक व्यापारियों ने जमाखोरी करते हुए दाम बढ़ा दिए हैं । दाम बढ़ाने के कारण गुटखा प्रेमियों के जेबों पर सीधा असर पड़ा है । छोटे से लेकर बड़े दूकानदारों का रटा रटाया एक ही शब्द होता है ऊपर से दाम बढ़ गया इसलिए हम भी दाम बढ़ा दिए । अभी एक पैकेट 123.125 रूपए में बिकने वाले राजश्री को 140.150 पैकेट मे बेचा जा रहा है । चिल्हर दूकानदार इन गुटखा को 5 रूपए मे बेचा करते थे अब 6.7 रूपए मे बेच रहे हैं। 

थोक व्यापारियों पर कार्यवाही जरूरी ..

जिन थोक व्यापारियों ने जमाखोरी करते हुए अपने दूकानों घरों तथा गोदामों में स्टाक भर कर रखे हुए है उनके खिलाफ ठोस कार्यवाही जरूरी है । इन व्यापारियों ने आम धारणा बना रखी है कि जब छापा मारने आएंगे तो अधिकारियों से मामला सुलझा लिया जाएगा और यही कारण है कि बेखौफ होकर कालाबाजारी कर रहे हैं । पिछले लॉकडाउन में भी इन थोक व्यापारियों ने जमाखोरी करते हुए ऊंचे दामों मे बेचकर गुटखा गुड़ाखू से लाखों करोड़ों रूपए कमाए थे । इन व्यापारियों के यहां छापामारी भी हुई थी पर लेन-देन करके मामला रफा-दफा कर दिया गया था ‌इस कारण भी इन थोक व्यापारियों के हौसले बुलंद हैं । और उन्हें किसी प्रकार का कोई खौफ नहीं हैं। शासन प्रशासन के अधिकारियों को यदि थोक व्यापारियों के खिलाफ इमानदारी से कार्यवाही करनी है तो चिल्हर दूकानदारों के माध्यम से इन थोक व्यापारियों तक पहुंच कर कार्यवाही करनी चाहिए । गुटखा के चिल्हर विक्रेताओं से पछताछ करने से एक एक कड़ी जुड़ती जाएगी और कालाबाजारी करने वाले बड़े व्यापारियों तक आसानी से पहुंचा जा सकता है ।




टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम