लॉकडाउन की संभावना के साथ गुटखा की कालाबाजारी शुरू : थोक व्यापारियों पर कार्यवाही जरूरी
संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/ छत्तीसगढ़ /अनंत थवाईत
थोक व्यापारियों पर कार्यवाही जरूरी ..
जिन थोक व्यापारियों ने जमाखोरी करते हुए अपने दूकानों घरों तथा गोदामों में स्टाक भर कर रखे हुए है उनके खिलाफ ठोस कार्यवाही जरूरी है । इन व्यापारियों ने आम धारणा बना रखी है कि जब छापा मारने आएंगे तो अधिकारियों से मामला सुलझा लिया जाएगा और यही कारण है कि बेखौफ होकर कालाबाजारी कर रहे हैं । पिछले लॉकडाउन में भी इन थोक व्यापारियों ने जमाखोरी करते हुए ऊंचे दामों मे बेचकर गुटखा गुड़ाखू से लाखों करोड़ों रूपए कमाए थे । इन व्यापारियों के यहां छापामारी भी हुई थी पर लेन-देन करके मामला रफा-दफा कर दिया गया था इस कारण भी इन थोक व्यापारियों के हौसले बुलंद हैं । और उन्हें किसी प्रकार का कोई खौफ नहीं हैं। शासन प्रशासन के अधिकारियों को यदि थोक व्यापारियों के खिलाफ इमानदारी से कार्यवाही करनी है तो चिल्हर दूकानदारों के माध्यम से इन थोक व्यापारियों तक पहुंच कर कार्यवाही करनी चाहिए । गुटखा के चिल्हर विक्रेताओं से पछताछ करने से एक एक कड़ी जुड़ती जाएगी और कालाबाजारी करने वाले बड़े व्यापारियों तक आसानी से पहुंचा जा सकता है ।






दारू पर भी कुछ करवाइये
जवाब देंहटाएं