27 अक्टूबर को चांपा से हरिद्वार एवं वैष्णव देवी दर्शन के लिए रवाना होगी स्पेशल ट्रेन 14 सितंबर से शुरू होगा टिकट बुकिंग

 संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत


जय मां वैष्णो देवी यात्रा सेवा समिति चांपा द्वारा स्पेशल ट्रेन से श्रद्धालुओं को हरिद्वार एवं माता वैष्णोदेवी का दर्शन कराने के लिए यात्रा निकाली जा रही है । समिति की यह नौवीं बार यात्रा होगी । हर साल की तरह इस बार भी यह यात्रा हफ्ते भर की होगी, जिसमें गंगा स्नान के साथ ही यात्री मां वैष्णो देवी का दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।  मां वैष्णो देवी यात्रा सेवा समिति के पदाधिकारियों ने ओशो मधुबन के समीप रंगमहल हॉटल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान उक्त जानकारी दी।

समिति के पदाधिकारियों ने आगे बताया कि वैष्णोदेवी और हरिद्वार यात्रा के लिए 27 अक्टूबर को चांपा से विशेष ट्रेन रवाना होगी और भ्रमण पश्चात 2 नवंबर को चांपा वापस पहुंचेगी । इस यात्रा की प्रचार प्रसार के लिए 14 सितंबर को संदेश यात्रा भी निकाली जाएगी और उसी दिन से टिकट की बुकिंग शुरू की जाएगी। इस यात्रा के लिए श्रद्धालुओं से 6 हजार 500 रूपए प्रति व्यक्ति सहयोग राशि ली जाएगी । 5 वर्ष तक के बच्चों का शुल्क नहीं लिया जाएगा तथा 5 से 10 वर्ष तक के बच्चों का 4100 सौ रूपए सहयोग राशि लिया जाएगा।  ‌

समिति के पदाधिकारियों ने आगे बताया कि यात्रा में जाने वाले भक्तों को इस बार वैष्णो देवी के साथ ही हरिद्वार भी ले जाया जाएगा, जहां श्रद्धालु गंगा स्नान कर सकेंगे। 

ट्रेन में यात्रियों के लिए 15 स्लीपर, 2 एसएलआर और एक पेंट्री कार की व्यवस्था होगी।  यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए ट्रेन में ही खाने पीने की व्यवस्था होगी। साथ ही ट्रेन में कीर्तन भजन करते हुए श्रद्धालु हरिद्वार और वैष्णो देवी जाकर दर्शन कर सकेंगे।

14 सितम्बर को निकलेगी संदेश यात्रा 

नगर में माँ वैष्णो देवी सेवा समिति द्वारा 14 सितम्बर दिन बुधवार को शाम 4 बजे डिडवानिया काम्प्लेक्स से संदेश निकाली जाएगी जो नगर भ्रमण करते हुए माँ वैष्णो देवी सेवा समिति कार्यालय डिडवानिया काम्प्लेक्स पहुचेगी फिर विधिवत कार्यालय का उद्घाटन होगा एवं टिकट बुकिंग कार्य शुरू किया जाएगा ।

प्रेस वार्ता के दौरान जय मां वैष्णोदेवी यात्रा सेवा समिति के राम खुबवानी ,भृगुनंदन शर्मा मनोज विरानी कृष्णा देवांगन, भुवनेश्वर राठौर,पप्पन चेतानी ,दीपक चंदाणी ,संजू विश्वास ,मनोज अग्रवाल पिंटु,राजेश थावाणी,दिलीप मिरचंदानी, प्रदीप थवाईत आदि  प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम