प्रभु आपकी कृपा से सब काम हो रहा है.........! अब 500 रुपए की आंशिक सहयोग राशि मे बढ़ोतरी के साथ श्रीकृष्ण जन्मस्थली का भी दर्शन करेंगे श्रद्धालु । वैष्णोंदेवी यात्रा समिति ने लिया निर्णय सांसद विधायक ने यात्रा बाधा दूर करने मे दिया सहयोग
संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत
जय माँ वैष्णो देवी यात्रा सेवा समिति चांपा द्वारा माता वैष्णोदेवी के भक्तों के लिए 9 वीं बार एक स्पेशल श्रद्धालु ट्रेन 28 अक्टूबर को चांपा से मथुरा, हरिद्वार वैष्णो देवी देवी के लिए रवाना होगी और 4 नवंबर को चांपा वापस आयेगी.समिति ने मामूली फेरबदल कर तीर्थस्थल मथुरा जोड़ने के साथ यात्रा तिथि 27 की जगह 28 अक्टूबर को ट्रेन ले जाने का निर्णय लिया है.
मथुरा का भी दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु
समिति द्वारा हरिद्वार व वैष्णोंदेवी(कटरा) के साथ साथ किसी अन्य तीर्थस्थल ले जाने की मांग लगातार श्रद्धालुओं द्वारा की जा रही थी. जिसपर सहयोग राशि 6500/- के साथ केवल मात्र 500/-रुपये प्रति यात्री अतिरिक्त सहयोग राशि के साथ बांके बिहारी के दर्शन हेतु मथुरा ले जाए जाने का समिति ने अभूतपूर्व निर्णय लिया है.जिसमें बच्चों का कोई अतिरिक्त शुल्क देय नही होगा.समिति के इस निर्णय से श्रद्धालुओं में उत्साह दोगुना हो गया है. यात्रा सम्बंधित जानकारी के लिए यात्रा में शामिल होने वाले भक्त समिति के सदस्यों से जानकारी जुटा रहे हैं.
यात्रा तिथि में हुई मामूली फ़ेरबदल
मां वैष्णदेवी के प्रति इतनी अटूट आस्था है कि तीन दिन में ही 1100 श्रद्धालुओं ने माँ की दरबार में अपनी मनोकामना सिद्धि के लिए अपनी अग्रिम बुकिंग करा चुके हैं. समिति ने रेलवे प्रबंधन द्वारा कुछ समय के लिए आई बाधक को पार करते हुए यात्रा में मामूली फेरबदल किया गया है.सर्वप्रथम मथुरा,हरिद्वार और अंतिम चरण में माँ वैष्णोदेवी दरबार के लिए यात्रा स्पेशल ट्रेन अब 27 अक्टूबर की जगह 28 अक्टूबर को चांपा से कटरा के लिए रवाना होगी और 4 नवम्बर 2022 को वापस चांपा आयेगी.
जनप्रतिनिधियों ने की समस्या दूर
चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जब होटल व अन्य प्रबंधन के लिए कटरा पहुँची तब संचार माध्यमों से उत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्योहारी सीजन के दौरान ट्रेफिक दबाव के कारण अपने परिक्षेत्र में कोई भी यात्रा स्पेशल ट्रेन को अनुमति नही दी जा रही थी जानकारी मिली. इस सूचना से समिति के सदस्य श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान रखते हुए जनप्रतिनिधियों विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत,सांसद गुहाराम अजगले और क्षेत्रीय विधायक नारायण चंदेल से मदद की गुहार लगाई. श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखकर सभी जनप्रतिनिधियों ने रेलवे प्रशासन के अधिकारियों जीएम,डीआरएम से चर्चा कर यात्रा की अनुमति दिलाने का काम किया। सांसद गुहाराम अजगले जी ने सीधे रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से संपर्क साधकर अपने क्षेत्र के जनभावनाओं से उन्हें अवगत कराया. तदुपरांत उत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रा स्पेशल ट्रैन को अपने क्षेत्र में आने की अनुमति प्रदान कर दी. समिति और इस यात्रा में शामिल हो रहे सभी श्रद्धालुओं ने अपने जनप्रतिनिधियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया है.








टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें