सवाल बना तस्वीर,क्या फिर जागेगा मेमन की तकदीर ..
संवाद यात्रा/जांजगीर चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत
नगर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और जोगी कांग्रेस के प्रमुख सिपहसालार रहे मो.इब्राहिम मेमन जी एवं छग विधानसभा अध्यक्ष डा.चरण दास महंत की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया मे चर्चा का विषय बना हुआ है और तस्वीर देख यह सवाल सहज ही उठ रहा है कि क्या फिर से एक बार मो.इब्राहिम मेमन की राजनीति चमकने वाली है और उनका तकदीर फिर से करवट लेने वाली है ?
उल्लेखनीय है कि मेमन अपने राजनीति के शुरुआती दिनों में महंत से जुड़े रहे है और कालांतर मे अजीत जोगी से जुड़ने के बाद अपने राजनीतिक कद बढ़ाने मे सफल रहे थे ।अजीत जोगी के मुख्यमंत्रीत्व काल मे कांग्रेस मे मेमन का क्या महत्व होता था यह किसी से छिपा नहीं है । लेकिन समय सबका एक समान नहीं रहता लिहाजा मेमन का भी समय बदलते हुए राजनीतिक परिवेश में बदल गया। जोगी के मरणोपरांत मेमन का राजनीतिक जीवन भी काफी प्रभावित हुआ और वे समय के नजाकत को देखते हुए राजनीतिक तटस्थता बनाकर चलने लगे थे । लेकिन पिछले दिनों रायपुर मे डा.चरणदास महंत से उनकी सौजन्य भेंट ने राजनीतिक चर्चा को हवा दे दी और यही कारण है कि लोग महंत और मेमन की मुलाकात को लेकर अपने अपने तरीके से चर्चा करने लगे । चूंकि निकट ही विधानसभा चुनाव है ऐसे मे नेताओं की हर गतिविधियां चर्चा का विषय बन जाती है यही कारण है कि महंत और मेमन की भेंट चर्चा का विषय बन गयी ।







टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें