अट्ठारह वर्ष पूर्व राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा ने स्थापित किया था शहीद राजकरण दुग्गड़ की प्रतिमा ... दो वर्ष पूर्व प्रतिमा स्तंभ का हुआ था सौंदर्यीकरण नपा अध्यक्ष जय थवाईत उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन की विशेष उपस्थिति मे समाजसेवी कैलाश अग्रवाल जी ने किया शिलालेख का अनावरण

संवाद यात्रा/जांजगीर चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत 


चांपा मे पानी बिजली सफाई की समस्या को लेकर 1983 मे हुए जन आंदोलन के दौरान चौबीस सितंबर को पुलिस द्वारा किए गए गोली चालन मे नगर के छात्र राजकरण दुग्गड़ की मौके पर ही मौत हो गई थी .तब से नगर के लोग  भावनात्मक रुप से राजकरण दुग्गड़ को शहीद मानते हुए प्रति वर्ष उसकी याद मे श्रद्धांजलि सभा करते आ रहे हैं 

1983 से 2004 तक  उद्यान मे एक पत्थर पर फूल अर्पित करके राजकरण दुग्गड़ को श्रद्धांजलि दिया जाता रहा है  लेकिन नगर की कुत्सित राजनीति के चलते राजकरण दुग्गड की प्रतिमा नहीं लग पा रही थी इस स्थिति को देखकर राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के बेनर तले राजकरण दुग्गड़ की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया 

9 लोगों ने प्रतिमा का खर्चा उठाया ...

शहीद राजकरण दुग्गड़ की प्रतिमा निर्माण के लिए 9 लोगों ने खर्चा उठाया जिसमें  अनुपम श्रीवास्तव पुरुषोत्तम शर्मा प्रदीप नामदेव अनंत थवाईत राजन गुप्ता संतोष जब्बल गणेश श्रीवास हरीश सलुजा तथा संतोष थवाईत शामिल थे 

स्थानीय मूर्तिकार ने बनाई प्रतिमा....

शहीद राजकरण दुग्गड़ की प्रतिमा को नगर के मूर्तिकार और रंगकर्मी किशन राव ने बनाई है जिसे 24 सितंबर 2005 को उद्यान मे स्थापित की गई.

दलगत राजनीति से परे हुआ प्रतिमा स्थापना....

प्रतिमा का खर्चा उठाने वाले सभी लोग भाजपा से जुड़े हुए है चाहते तो वे भाजपा के बेनर का उपयोग कर सकते थे लेकिन नगर की जनभावना को ध्यान मे रखते हुए उन्होंने दलगत राजनीति को परे रख कर राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के बेनर का उपयोग करते हुए प्रतिमा स्थापना का कार्य किया.

 24सितंबर 2005 प्रतिमा स्थापना समारोह मे उपस्थित लोग 

पत्रकार के.सी.डागा ने किया था प्रतिमा अनावरण....

प्रतिमा अनावरण के लिए शहीद राजकरण दुग्गड़ के पिता इंदर चंद  दुग्गड़ को आमंत्रित किया गया था पर वे नहीं आए तब उनकी अनुपस्थिति मे राजकरण दुग्गड़ के रिश्तेदार नगर के वरिष्ठ पत्रकार के सी डागा ने प्रतिमा का अनावरण किया था.

नगर पालिका से अनुमति लेकर स्थापित की गई है प्रतिमा...

राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा द्वारा स्वयं के खर्च पर राजकरण दुग्गड़ की प्रतिमा स्थापना किए जाने की बात करते हुए नगर पालिका परिषद को पत्र लिखा था जिस पर नगर पालिका की सामान्य सभा मे प्रस्ताव पारित करके अनुमति दिए जाने के बाद प्रतिमा स्थापित की गई है 

24 सितंबर 2021मे कृष्णा टाइल्स के संचालक कृष्णा देवांगन के सौजन्य से राजकरण दुग्गड़ की प्रतिमा स्तंभ का सौंदर्यीकरण किया गया  तथा नपा अध्यक्ष जय थवाईत एवं नपा उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन की विशेष उपस्थिति मे नगर के समाजसेवी कैलाश अग्रवाल जी (जो अब हमारे बीच नहीं हैं ) ने शिलालेख का अनावरण किया था ।

लोगों की कम उपस्थिति एक बड़ी विडंबना 

नगर हित की बात करने वाले नगर मे बहुत लोग है पर नगर हित मे जान गंवाने वाले छात्र राजकरण दुग्गड़ को श्रद्धांजलि देने का समय उनके पास नहीं है नगर के लिए यह एक बड़ी विडंबना है। पचास हजार से अधिक जनसंख्या वाले इस नगर में हर वर्ष केवल दस बीस लोग ही राजकरण दुग्गड़ को श्रद्धांजलि देने पहुंचते है । 

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम