अपने 40 वर्षों के राजनैतिक सफर मे कार्तिकेश्वर स्वर्णकार नगर भाजपा चांपा मे कभी पदाधिकारी नहीं बने ... सक्रियता को सबसे बड़ा पद मानते रहे
संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत
भाजपा नेता कार्तिकेश्वर स्वर्णकार आज नगर जिला और प्रदेश के संगठन स्तर पर किसी परिचय के मोहताज नहीं है.लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि कार्तिकेश्वर स्वर्णकार अपने राजनैतिक जीवन मे कभी भी भाजपा नगर मंडल चांपा में पदाधिकारी नहीं बने है .वे विद्यार्थी परिषद के प्रथम चांपा नगर अध्यक्ष रहे , भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष रहे , अविभाजित बिलासपुर जिले मे भाजयुमो के जिला कोषाध्यक्ष रहे ,जांजगीर-चांपा भाजयुमो के प्रथम जिला अध्यक्ष रहे, भाजयुमो के प्रदेश मंत्री रहे, भाजपा शासन काल मे डा.रमन सिंह के मुख्यमंत्री रहते छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के उपाध्यक्ष रहे , वर्तमान में व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक है . लेकिन एक लंबे राजनैतिक यात्रा के दौरान कार्तिकेश्वर स्वर्णकार चांपा भाजपा मंडल के किसी पद पर नहीं रहे .
स्थानीय स्तर पर किसी पद पर नहीं रहते हुए भी उनका महत्व हमेशा से बना रहा और वे सदा मंच पर वरिष्ठों के कतार पर ही विराजमान रहे हैं . सक्रियता को सबसे बड़ा पद मानते हुए वे नगर , जिला और प्रदेश मे हमेशा सक्रिय रहे है .
उनके बड़े पिताजी स्व जीवन साव जनसंघ के समय विधायक रहे , उनके पिता स्व छोटे लाल स्वर्णकार संंघ के जिला संघ चालक रहे , आज कार्तिकेश्वर स्वर्णकार के परिवार से लगभग एक दर्जन सदस्य संघ और भाजपा मे पदाधिकारी तथा सदस्य के रूप मे सक्रिय हैं , पारिवारिक राजनैतिक पृष्ठभूमि मजबूत होते हुए भी 61 वर्षीय कार्तिकेश्वर स्वर्णकार को कभी पार्षद , नगरपालिका अध्यक्ष या विधायक का टिकट नहीं मिला जिसका उन्हें हमेशा मलाल रहा है ।







टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें