नव निर्वाचित भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष थवाईत ने कहा कार्यकर्ताओं मे सामंजस्य बनाकर संगठन को मजबूत बनाना पहली प्राथमिकता - घर पहुंचकर मां का लिया आशीर्वाद बधाई देने का सिलसिला चलता रहा


संवाद यात्रा जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ अनंत थवाईत 

कार्यकर्ताओं मे सामंजस्य बनाकर संगठन को मजबूत बनाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी और इस कार्य हेतु सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग जरूरी है ताकि आने वाले नगरपालिका चुनाव मे भाजपा की नगर सरकार बन सके .

उक्त बातें चांपा भाजपा मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संतोष थवाईत (चाबू) ने चर्चा करते हुए कही . उन्होंने कहा कि मंडल में निवासरत सभी वरिष्ठ कनिष्ठ कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रख कर कार्य किया जाएगा. 


निर्वाचित होने के पश्चात संतोष थवाईत घर पहुंचकर सबसे पहले अपनी मां का चरण स्पर्श करते हुए उनसे आशीर्वाद लिया. इसके पहले भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं ने बैंड-बाजे और फटाके के साथ खुशी का इजहार करते हुए संतोष थवाईत के साथ उनके निवास पहुंचे . यहां उनको बधाई देने वालों का सिलसिला चलता रहा.

उल्लेखनीय है कि विगत पंद्रह बीस दिनों तक भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष को लेकर दिलचस्प चर्चा छिड़ी हुई थी .सब अपने अपने स्तर पर अध्यक्ष पद पर आसीन होने वरिष्ठ नेताओं से संपर्क साध रहे थे . चुनाव अधिकारियों और मंडल के कार्यकर्ताओं के बीच दो चरण की बैठक भी हो चुकी थी .पर आम सहमति न बनने के कारण अध्यक्ष के दावेदार संतोष थवाईत, राजेन्द्र तिवारी, कृष्णा देवांगन,प्रमोद कुर्रे के साथ ही अन्य नामों की सूची जिला मे भेज दी गई थी.


प्रदेश पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर जिला एवं मंडल के निर्वाचन अधिकारियों ने बंद लिफाफे मे अध्यक्ष के लिए नाम की अनुशंसा की थी जिसे आज  निर्वाचन अधिकारी के रूप मे जांजगीर से आए  प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रशांत सिंह ठाकुर ने मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक में बंद लिफाफा खोलकर मंडल अध्यक्ष के लिए संतोष थवाईत के नाम की घोषणा की , घोषणा होते ही उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने संतोष थवाईत को बधाई दी।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम