विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव पन्तोरा मे आयोजित

 संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/ छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत 


बलौदा -- विकास खण्ड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव आज पन्तोरा  मे जनपद अध्यक्ष शारदा देवांगन, उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपूत, जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी भारद्वाज के विशेष उपथिति मे आयोजित की गई। जिसमे नव प्रवेशी छात्र - छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश और सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल प्रदान किया गया व दिव्यांग छात्रों को एडुकेशनल किट प्रदान किया गया और न्यौता भोजन का आयोजन किया गया।

सरस्वती पूजा, वन्दना और गीत, नृत्य से शुरू हुआ। स्वागत गीत और देशभक्ति गीत, फूल मालाओं से सभी का स्वागत किया गया। 

बीईओ खांडे द्वारा स्वागत उद्बोधन मे सरकार की योजनाओं व प्रवेश उत्सव की महत्ता पर प्रकाश डाला। 

उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह ने शिक्षा क्षेत्र में बेहतर  कार्य पर जोर दिया। 

जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी भारद्वाज ने गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर जोर दिया व शासकीय योजनाओं को बताया। 

मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष  शारदा देवांगन ने शासन की विभिन्न योजनाओं को बताते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।

छात्रों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। 

नवप्रवेशी बच्चों का गुलाल लगाकर माला पहनाकर पाठयपुस्तक, गणवेश देते हुए स्वागत किया गया। कक्षा नवमी के छात्राओं को निशुल्क सायकल प्रदान किया गया। 

कक्षा 12 वीं मे राज्यस्तर पर टॉपटेन मे स्थान प्राप्त करने पर खुशी देवांगन को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। 

जनपद उपाध्यक्ष शीशुपाल सिंह राजपूत ने अपने एक माह का मानदेय छः हजार रु खुशी देवांगन को डिजीटल ट्रांसफर कर तुरंत प्रदान किया और शाला प्रबंधन समिति के सदस्य नरेश अग्रवाल ने कान्हा श्रीवास और खुशी देवांगन को पांच - पांच सौ रुपये नगद प्रदान किया। साथ ही अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। 

सभी के लिए विशेष न्यौता भोज का आयोजन किया गया जिसमे सभी को खीर, पुड़ी, आचार, पापड़, सलाद, रायता, दाल, भात और सब्जी परोसा गया। 

इस अवसर पर संगीता गौतम, अश्वनी दिनकर, ज्योतिष बिन्झवार, पूजा लहरे,लक्ष्मी नारायण यादव, रामाधार यादव,सरपंच पन्तोरा लक्ष्मण कंवर,उपसरपंच राधेश्याम देवांगन, गोपाल वैष्णव,कन्हैया दास

बी आर सी अर्जुन क्षत्री, एबीइओ रवि गौतम, पुष्पा कोरी, प्राचार्य गिडवानी, विजय देवांगन, जितेंद्र साहू, रामायण साहू, कमल किशोर ओग्रे, लता रात्रे, चंद्रिका कैवर्त, सुरेंद्र सोनी, कामता प्रसाद सिंह, रामेश्वर रात्रे, रामलाल कुंभकार, नंदा साहू, घनश्याम साहू, गायत्री जायसवाल, मेघेश देव, नवरतन कंवर, अनिता पांडे, तिलोत्तमा सोनी

शिक्षक, शिक्षिकाएं, पालक और छात्र भारी संख्या में शामिल हुए।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम