कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल ने मांग पत्र सौंपा

  संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत 

दिनाँक 07.06.2025 को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के तत्वाधान मेंआयोजित महासम्मेलन एवं सम्मान-समारोह में मुख्य अतिथि  श्रीमती कमलेश जाँगड़े साँसद लोकसभा क्षेत्र जाँजगीर-चाम्पा ,कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे सम्मनीय श्री नारायण प्रसाद चंदेल पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष,पूर्वविधायक जाँजगीर चाम्पा एवं विशिष्ट अतिथी सम्मानीय श्री कमलवर्मा प्रांतीय संयोजक कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन छ.ग.एवं प्रांताध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ उपस्थित थे ।इस अवसर पर राज्यपाल/राष्ट्रपति पुरस्कृत फोरम जिला जाँजगीर के कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल, संरक्षक श्री रमाकांत पांडेय एवं पदाधिकारियों द्वारा हमारी 2 सूत्रीय माँगो का माँगपत्र अतिथियों को सौंपा गया।जिसमें प्रथम- पुरस्कृत शिक्षकों को क्रमपूर्व पदोन्नति द्वितीय-सेवानिवृति में 2 वर्ष की वृध्दि शामिल है।उन्हें बताया गया कि अन्य प्राँतो में पुरस्कृत शिक्षको को यह लाभ दिया जा रहा है।मध्यप्रदेश में भी लागू है।उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि यदि ऐसा है तो छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे आप लोग म.प्र.शासन का आदेश मुझे उपलब्ध करा देंगे। इस अवसर पर अवार्डी फोरम के संरक्षक श्री रमाकाँत पाण्डेय,  जिलाध्यक्ष श्री बोधीराम साहू, कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेन्द्र  जायसवाल ,श्री बलराम जलतारे श्री घनश्याम देवाँगन, श्री अनुराग तिवारी श्री सुरेशसिंह क्षत्रिय, श्री दिनेश कुमार चतुर्वेदी,श्री भुवनेश्वर देवांगन प्रांतीय मंत्री छ.ग.शिक्षक संघ , जंयती दुबे आदि शिक्षक उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम