मोदी जी की गारंटी को पूरा करे छत्तीसगढ़ सरकार-- वीरेन्द्र नामदेव

 संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत 

विधान सभा चुनाव के पूर्व भारतीय जनता पार्टी के प्रादेशिक इकाई ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों,पेंशनरों को को वादा किया था कि जब जब केन्द्र की सरकार अपने कर्मचारियों ,पेंशनरों को महंगाई भत्ता,महंगाई राहत देगी ,उसी माह से उसी दर पर राज्य सरकार भी अपने राज्य के कर्मचारियों,पेंशनरों को भी महंगाई भत्ता,महंगाई राहत प्रदान करेगी।यह केवल वादा नहीं अपितु मोदी जी की गारंटी है।छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद साय सरकार अपने वायदे से मुकर गई है।प्रदेश के सवा लाख से अधिक पेंशनर एवम परिवार पेंशनर केन्द्र सरकार के समान देय तिथि एवम देय दर से महंगाई राहत नहीं मिलने से परेशान है।उक्त बातें भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ जिला जांजगीर चांपा द्वारा लोक निर्माण विभाग चांपा के सभागृह में आयोजित पेंशनर बैठक सह पेंशनर सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित पेंशनरों को संबोधित करते हुए भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने कही।जिले के पेंशनर साथियों को सम्बोधित करते हुए भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य के पेंशनरों की यह प्रमुख मांग है कि जुलाई 2024 से पेंशनरों को 3% महंगाई राहत प्रदान किया जाए परंतु छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने इसे मार्च 2025 से दे रही हैं।इससे आठ माह के एरियर्स राशि से राज्य के पेंशनर वंचित हो गए हैं।छत्तीसगढ़ सरकार के एरियर्स डकारने के कारण पेंशनर एवम परिवार पेंशनरों में सरकार के प्रति गहरी नाराजगी है। जुलाई 2024 से फरवरी 2025 तक आठ माह का एरियर्स राशि भुगतान कर सरकार पेंशनरों की नाराजगी को तत्काल दूर करे।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49(6) को हटाने हेतु भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश जी जान से प्रयास कर रही है।छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त विधायकों ,मंत्रियों को मांगपत्र देकर हम यह मांग कर रहे हैं कि मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49(6) को हटाने हेतु आगामी मानसून सत्र में सरकार शासकीय संकल्प पारित करे।


भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ जिला जांजगीर चांपा द्वारा आयोजित पेंशनर बैठक सह पेंशनर सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ पेंशनर डॉ जी पी दुबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में पेंशनरों के वाजिब हक की लड़ाई के लिए समस्त पेंशनरों में एकता बहुत जरूरी है।आज छत्तीसगढ़ राज्य में पेंशनरों के कई संगठन है परंतु बहुत से संगठन लेटारपेडी है उनसे बचकर रहना है।भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ पेंशनर और पेंशनर परिवार के हितों के लिए संघर्ष करने वाला एक मात्र अखिल भारतीय स्तर का संगठन है।

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ जिला शाखा जांजगीर चांपा द्वारा आयोजित इस पेंशनर बैठक सह पेंशनर सम्मान कार्यक्रम में जनवरी 2025 से मई 2025 तक सेवानिवृत्त शासकीय सेवक चित राम राठिया वन क्षेत्रपाल बलौदा ,नायब तहसीलदार रामसेवक सोनी, व्याख्याता गोविंद सिंह कंवर, राजेन्द्र कश्यप ,शंकर लाल साहू,प्रधान पाठक सनत कुमार रजक,प्रभाकर देवांगन,उपेन्द्र धर दीवान,बाबू लाल बरेठ, स्थल सहायक नैन सिंह क्षत्री का श्रीफल ,वस्त्र ,सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन जिला शाखा अध्यक्ष परमेश्वर स्वर्णकार ने किया।उक्त कार्यक्रम में आठ पेंशनरों ने भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ की आजीवन सदस्यता ग्रहण किया।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम