आज भगवान जगन्नाथ रथ मे होके सवार , पहुंचेंगे नगरवासियों के द्वार , सुभद्रा और बलभद्र भी रथ मे रहेंगे विराजमान . मालपुआ की दूकानों से सजेगा नगर


संवाद यात्रा /जांजगीर-चांपा /छत्तीसगढ़ /अनंत थवाईत

         बड़े मठ मंदिर मे स्थापित जगन्नाथ जी की प्रतिमा

आज रथ यात्रा पर्व पर चांपा मे भी भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा निकाली जाएगी । नगर के प्राचीन बड़े मंदिर और हसदेव नदी तट पर स्थित पाढ़ीघाट से शाम चार पांच बजे के बीच  भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा निकलेगी रथ मे जगन्नाथ स्वामी के साथ ही बहन सुभद्रा और भैया बलभद्र की प्रतिमाएं भी विराजमान रहेगी । मंदिर से निकली यह रथ जब नगरवासियों के घरों के पास पहुंचेगी तो लोग परिवार सहित भगवान जगन्नाथ की आरती उतारेंगे और नारियल तथा कच्चा मूंग मालपुआ आदि का प्रसाद चढ़ायेंगे ।

रथ यात्रा के दौरान लोगों का उत्साह और भक्तिभाव देखने लायक रहती है । हर कोई महाप्रभू जगन्नाथ स्वामी के रथ को हाथ लगाकर आगे बढ़ाने का प्रयास करते हैं। 




मालपुआ की दूकानों से सजेगा नगर

साल मे एक बार मनाए जाने वाले इस रथ यात्रा पर्व पर नगर मे मालपुआ की दूकाने भी खुब लगती है । थाना चौक , सुभाष चौक, बजरंग टाकीज रोड से लेकर सदर बाजार मे होटलों के अलावा सड़क किनारे लगने वाली पालपुआ की दूकानों के कारण यह क्षेत्र मालपुआ की खुशबू से महकता रहता है । गेंहू आटा के घोल मे शक्कर,काली मिर्च ,सौंप इलायची डली गरम घी और तेल से भरी कड़ाही मे छनते हुए मालपुओं को देखकर हर किसी का मन इसका स्वाद लेने को मचल उठता है ।


टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम